राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा की तैयारियों का सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, शांति भंग करने वालों को दी सख्त चेतावनी

by | Jul 8, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश में सावन माह की शुरूआत के साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस पवित्र यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गाजियाबाद से बिजनौर तक कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण (एरियल सर्वे) किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा में कोई कोताही न हो।

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के माध्यम से सीएम योगी ने पूरे कांवड़ मार्ग का हवाई दौरा किया। यह दौरा केवल एक प्रशासनिक निरीक्षण नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश था कि राज्य सरकार कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह गंभीर और प्रतिबद्ध है।

सीएम योगी ने यात्रा मार्ग पर हो रही व्यवस्थाओं जैसे टेंट, भोजन, पानी, साफ-सफाई, बिजली और सुरक्षा इंतजाम का आकलन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और हर संभव सहायता उन्हें उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में साफ शब्दों में कहा कि कांवड़ यात्रा की पवित्रता और शांति को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ने यह भी चेतावनी दी कि भोजन सामग्री को दूषित करने या यात्रा को अपवित्र करने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रशासन को जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने का आदेश दिया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा करोड़ों शिवभक्तों की आस्था से जुड़ी है और इसकी गरिमा के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों को कड़ी सजा दी जाएगी ताकि भविष्य में कोई इस पवित्र आयोजन में बाधा डालने की हिम्मत न करे।

सीएम योगी ने प्रशासन को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के लिए प्रयाप्त टेंट, शुद्ध भोजन, पेयजल, स्वच्छता और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी की जाएं ताकि भक्तों को यात्रा के दौरान कोई कठिनाई न हो।

ये भी पढ़ें : Delhi Water Logging Issue: बारिश होने पर उमस से राहत, कई इलाकों में जलभराव से बिगड़े हालात, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ये भी देखें : Prayagraj में पुलिस ने चन्द्रशेखर को कौशांबी जाने से रोका, तो क्या कह गए सांसद!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर