राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kanwar Yatra: 11 जुलाई से शुरू कांवड़ यात्रा, ट्रैफिक पुलिस की तैयारियां तेज, गाजियाबाद में लगेगा ट्रैफिक डायवर्जन

by | Jul 3, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Kanwar Yatra: देश की प्रमुख धार्मिक यात्राओं में से एक कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चुनौतीपूर्ण हो जाती है। इस स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। खासकर गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन के प्रबंध किए जा रहे हैं। दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और वन वे रूट का भी पालन होगा।

कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुधवार को एक अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक भी हुई। इस बैठक में यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद एसीपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 11 जुलाई से दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। इसके अलावा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के चौथे फेज (डासना से मेरठ) पर भी भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए गंगनहर पटरी और पाइपलाइन मार्ग पर भी भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने का प्लान है। ये मार्ग यात्रा के मुख्य रास्तों में से हैं, जिनसे बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं।

एसीपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यात्रा के अंतिम चार दिनों में दूधेश्वरनाथ मंदिर और जीटी रोड के आसपास भी ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा ताकि यात्रा को बाधित न किया जाए।

ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान दिल्ली से आने वाले वाहनों को चौधरी चरण सिंह मार्ग के जरिए गाजीपुर होते हुए नेशनल हाईवे 9 की ओर भेजा जाएगा। दिल्ली से हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद के लिए नेशनल हाईवे 9 से होकर डासना और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से गुज़रना होगा। वहीं बुलंदशहर और हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन लालकुआं होते हुए गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली पहुंच सकेंगे।

कांवड़ यात्रा के मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो। अन्य वाहनों को वैकल्पिक रास्ते अपनाने की सलाह दी जाएगी। शिवरात्रि के अवसर पर दूधेश्वरनाथ मंदिर समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा सावन के पहले सोमवार को मंदिर के आसपास के मार्गों और जीटी रोड को भी बंद रखने का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें: Delhi News: सीलमपुर की कोट मार्केट में भीषण आग, जींस शोरूम समेत चार मंजिला मकान जलकर खाक

ये भी देखें: Prayagraj में पुलिस ने चन्द्रशेखर को कौशांबी जाने से रोका, तो क्या कह गए सांसद!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर