Kundarki News : जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, चुनावी मुकाबला भी रोचक होता जा रहा है। आपको बता दें कि मुरादाबाद जिले की मुस्लिम बहुल कुंदरकी विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने रामपुर की तर्ज पर जीत की योजना तैयार की है। कुंदरकी से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह मुस्लिम रंग में ढलकर प्रचार कर रहे हैं। सिर पर नमाजी टोपी और कंधे पर चादर ओढ़े हुए रामवीर सिंह अपने ‘भाईजान’ लुक में मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी का प्रचार मुसलमानों से अल्लाह की कसम खिलाकर बीजेपी को वोट देने का वादा लेने तक सीमित नहीं है।
बता दें कि इस सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक जियाउर्रहमान बर्क सांसद बन गए हैं, जिसके चलते उपचुनाव हो रहे हैं। इस उपचुनाव में बीजेपी, सपा और बसपा ने पूरा दमखम लगा रखा है। सपा ने पूर्व विधायक हाजी रिजवान को प्रत्याशी बनाया है जबकि बसपा और अन्य पार्टियों ने भी मुस्लिम उम्मीदवार ही उतारे हैं। वहीं, बीजेपी मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए विशेष रणनीति अपना रही है और सपा उसे बनाए रखने की हर संभव कोशिश कर रही है।
कुंदरकी सीट पर बीजेपी की रणनीति
ठाकुर रामवीर सिंह दो बार बीजेपी के टिकट पर कुंदरकी से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मर्जी से एक बार फिर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है और पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को कुंदरकी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। रामवीर सिंह का मुख्य ध्यान इस बार मुस्लिम मतदाताओं पर है। उनके प्रचार की कमान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली के हाथों में है, क्योंकि इस सीट पर 64% मुस्लिम मतदाता हैं। पिछले तीन दशकों में बीजेपी केवल एक बार कुंदरकी सीट जीत पाई है, इस बार पार्टी इसे अपनी झोली में लाने के लिए रणनीति बना रही है।
रामपुर की तर्ज पर कुंदरकी में भी कमल खिलाने की कोशिश
कुंदरकी जैसी मुस्लिम बहुल सीट पर बीजेपी के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं है। बीजेपी को रामपुर सीट पर भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था, जहाँ मुस्लिम आबादी 55% थी। रामपुर उपचुनाव में बीजेपी ने आकाश सक्सेना को उतारा और मुस्लिम वोटबैंक में सेंध लगाने में कामयाब रही। कुंदरकी सीट पर भी बीजेपी ने इसी रणनीति को अपनाया है। ठाकुर रामवीर सिंह मुस्लिम बहुल इलाकों में टोपी पहनकर और ‘भाईजान’ के रूप में मुस्लिम रंग में ढलकर प्रचार कर रहे हैं।
बासित अली ने संभाला मुस्लिम वोटर्स को साधने का जिम्मा
कुंदरकी में मुस्लिम वोटों को साधने का जिम्मा बासित अली ने संभाला हुआ है। मूडा पांडेय गांव में प्रचार के दौरान बासित अली ने मुस्लिम समुदाय को ‘अल्लाह की कसम’ खिला कर बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने का आग्रह किया। बासित अली ने नारा लगाया, “न दूरी है, न खाई है, ठाकुर रामवीर हमारा भाई है।” उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी के धोखे में न आएं और अल्लाह की कसम खाकर बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने का वादा करें। मुस्लिम मतदाताओं ने हाथ उठाकर शपथ ली कि वे उपचुनाव में रामवीर सिंह को ही वोट देंगे।
ये भी देखें : इम्पोर्टेड माल वाले बयान पर Arvind ने मांगी माफी, फिर भड़कीं Sahina NC | Dainik Hint |