खबर

Land for Job Scam : लालू यादव और तेजस्वी को कोर्ट का समन, पहली बार तेज प्रताप यादव भी किए गए तलब

by | Sep 18, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Land for Job Scam : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटों तेज प्रताप तथा तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें नौकरी के बदले जमीन से जुड़े घोटाले के मामले में तलब किया है। इसके अलावा अन्य आरोपियों को भी पेश होने का समन जारी किया गया है। सभी को 7 अक्टूबर को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने पहले ही इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें से चार की मौत हो चुकी है। कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी और अन्य आरोपियों को समन जारी करते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव की संलिप्तता (Land for Job Scam) को नकारा नहीं किया जा सकता। वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी रहे हैं, इसलिए उन्हें भी समन भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : CM Yogi : गाजियाबाद में उप चुनाव से पहले सीएम योगी का दौरा, 757 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
ये भी देखें : Arvind Kejriwal on Resgination : ‘दो दिन बाद दूंगा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा’ | News |

इस घोटाले का आरोप है कि जब लालू यादव रेलवे मंत्री थे तब उन्होंने 2004 से 2009 के बीच कई लोगों को रेलवे के ग्रुप-डी पदों पर नौकरियां दिलाने के बदले में उनकी जमीन अपने परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम करवाई। इस मामले में यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला पर भी आरोप लगे हैं। सीबीआई ने विजय सिंगला सहित 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर