राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

 Lok Sabha Election 2024 : सपा नेता नारद राय ने की अमित शाह से मुलाकात, बोले अखिलेश मेरा नाम भूल गए.. पार्टी छोड़ने का किया ऐलान 

by | May 28, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Lok Sabha Election 2024 के 7वें चरण से पहले समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। बता दें कि सपा नेता नारद राय ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा बहुत भारी और दुखी मन से समाजवादी पार्टी छोड़ रहा हूं। 40 साल का साथ आज छोड़ दिया है। सपा के कद्दावर नेता रहे नारद राय ने कहा कि इससे ज्यादा मेरा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि संगठन के लोगों ने मंच पर हमारा नाम ही नहीं दिया। लोगों ने हमको महसूस नहीं होने दिया और मंच पर भी न जाने दिया। अखिलेश यादव संबोधन करते हैं और हमारा नाम नहीं लेते। मेरा नाम भूल जा रहे तो हम अब अखिलेश यादव को याद करके क्या करेंगे?

अखिलेश मेरा नाम भूल गए अंसारी परिवार का दरबारी नहीं बन सकता। सपा के कद्दावर नेता रहे नारद राय ने कहा कि इससे ज्यादा मेरा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि संगठन के लोगों ने मंच पर हमारा नाम ही नहीं दिया। लोगों ने हमको महसूस नहीं होने दिया और मंच पर भी न जाने दिया। अखिलेश यादव संबोधन करते हैं और हमारा नाम नहीं लेते। मेरा नाम भूल जा रहे तो हम अब अखिलेश यादव को याद करके क्या करेंगे? इसलिए मैंने फैसला किया है, अब अखिलेश के साथ नहीं रहूंगा।

ये भी पढ़ें : Lok sabha election 2024 : सलेमपुर में अमित शाह इंडी गठबंधन पर कसा तंज, कहा – ये अपने बेटे-भजीते को बनाना चाहते हैं पीएम – सीएम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद नारद राय ने कहा अब मैं अपनी पूरी ताकत भाजपा के लिए लगाऊंगा। जितना हो सकेगा उतनी ताकत से बीजेपी को जिताने की कोशिश करूंगा। मैं आभारी हूं नीरज शेखर और ओम प्रकाश राजभर का कि उन्होंने हमसे संपर्क किया। अमित शाह का मुझे स्नेह मिला और उन्होंने मुझसे कहा कि आपके मान सम्मान का ख्याल रखा जाएगा। उसके वरिष्ठ नेता नारद राय ने पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने सोमवार रात ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा की। नारद राय दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर साझा की।

सपा छोड़ने के बाद नारद राय ने कहा अखिलेश यादव ने मुझे बेइज्जत किया। मेरी गलती यह है कि अखिलेश और मुलायम सिंह में से मैंने मुलायम सिंह यादव को चुना था। पिछले 7 सालों से लगातार मुझे बेइज्जत किया गया। 2017 में मेरा टिकट अखिलेश यादव ने काटा। 2022 में टिकट दिया लेकिन साथ-साथ मेरे हारने का इंतजाम भी किया।

नारद राय ने आगे कहा एक घटना ऐसी हुई जिसे सब जानते हैं। तब भी मैं नेताजी के साथ बेटा बनकर खड़ा रहा और अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के नेता बनकर खड़े रहे कि हमको हिस्सेदारी दो। हम लोग बार-बार कह रहे थे कि नेताजी के सम्मान को मत घटाइए। नेताजी को जिंदगी भर अध्यक्ष रहने दीजिए। उसी बीच में अखिलेश से हमारी दूरी बढ़ती गई और उन्होंने हमको 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट भी नहीं दिया। नेताजी की जिद थी कि नारद राय को चुनाव लड़ाना है। अखिलेश ने 2022 में हमको टिकट तो दिया लेकिन सीधे-सीधे मेरे हारने का भी इंतजाम किया।

ये भी देखें : Saurabh Bhardwaj on Delhi fire News : सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बेबी केयर लगी आग पर जताया दुख |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर