Lok Sabha Election 2024 : 2024 लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। बस 72 घंटों में पहले चरण के चुनाव का आगाज होगा। उत्तर प्रदेश के पहले चरण की बात करे तो सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत इन सीटों पर मतदान होगा। अगर हम कैंडिडेट्स की बात करें तो सहारनपुर से बीजेपी ने राघव लखन पाल, समाजवादी पार्टी से इमरान मसूद और बहुजन समाज पार्टी से माजिद अली चुनावी रण में एक दूसरे को टक्कर देंगे।
कैराना सीट से सभी पार्टियों ने उतारे उम्मीदवार
वहीं कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रदीप कुमार, इंडिया गठबंधन से इकरा हसन और बसपा से श्रीपाल सिंह जैसे दिग्गज नेता चुनावी मैदान में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।
मुजफ्फरनगर से उम्मीदवार
अब मुजफ्फरनगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने डॉ संजीव कुमार बालियान, इंडिया गठबंधन से हरेंद्र मलिक और बहुजन समाज पार्टीसे दारा सिंह प्रजापति आमने-सामने होंगे।
बिजनौर सीट से ये दिग्गज नेता है उम्मीदवार
बिजनौर सीट से एनडीए ने चंदन चौहान जो RJD पार्टी के दिग्गज नेता में से एक है उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। इंडिया गठबंधन से इस सीट पर यशवीर सिंह और BSP ने विजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : पश्चिमी यूपी में Nagina लोकसभा सीट पर किसकी होगी जीत ? | Uttar Pradesh |
नगीना लोकसभा सीट से प्रत्याशी
नगीना लोकसभा सीट पर भाजपा से ओम कुमार, इंडिया गठबंधन से मनोज कुमार और बहुजन समाज पार्टीसे सुरेंद्र पाल सिंह प्रत्याशी है।
मुरादाबाद सीट
मुरादाबाद की सीट से बीजेपी ने सर्वेश सिंह, इंडिया गठबंधन ने रुचि वीरा और बसपा से मोहम्मद इरफ़ान सैफी के बीच कांटे की टक्कर होगी।
रामपुर सीट
रामपुर से भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम लोधी, समाजवादी पार्टी से मोहिबुल्लाह नदवी और बहुजन समाज पार्टी ने ज़ीशान खान को उतारा है अब ये देखना होगा इन दिग्गजों में से कौन किसको धूल चटाता है।
पीलीभीत सीट
पीलीभीत से भाजपा ने जितिन प्रसाद, इंडिया गठबंधन से भगवत सरन गंगवार और बसपा से अनीस अहमद खान जैसे प्रत्याशी चुनावी जंग के लिए तैयार है।
दूसरे चरण में कब और कहां होंगे चुनाव
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा की सीटों पर मतदान होगा। इन लोकसभा सीटों की बात करें तो अमरोहा से भारतीय जनता पार्टी ने कवर सिंह तंवर, इंडिया गठबंधन ने दानिश अली और बहुजन समाज पार्टी के मुजाहिद हुसैन आमने-सामने होंगे।
मेरठ से भाजपा ने अरुण गोविल, इंडिया गठबंधन से भानु प्रताप सिंह, बसपा से देवव्रत त्यागी को उम्मीदवार बनाया गया है।
बागपत से बीजेपी ने राजकुमार सांगवान, इंडिया से मनोज चौधरी, BSP से प्रवीण बंसल जैसे दिग्गज नेताओं के बीच कांटे की टक्कर होगी।
गाज़ियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अतुल गर्ग, इंडिया गठबंधन से कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेत्री डॉली वर्मा को चुनावी रण में उतारा है और इस सीट से बहुजन समाज पार्टी ने अभी कोई तक उम्मीदवार नहीं उतारा है।
गौतमबुद्ध नगर का कैसा रहा अब तक का राजनीतिक सफर
गौतमबुद्ध नगर सीट लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बहुत महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है। आपको बता दें कि दिल्ली से सटे इस जिले को सीट के रूप में साल 2008 में परिसीमन के तहत एक नई सीट बनाया गया जहां साल 2009 में मतदान हुआ।
साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई थी। तब भी बीजेपी का डंका बज रहा था। अब ये भी जान लेते है कि कौन सी पार्टी चुनावी दौड़ में किसको कितना चुनौती दे रही है।
गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने डॉ महेश शर्मा, इंडिया गठबंधन से राहुल अवाना और बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार चुनावी रण में कौन किसको धोबी पछाड़ देता है। चलिए अब पिछले लोकसभा चुनाव यानी की साल 2019 के लोकसभा के बारें में बात करते हैं।
2019 लोकसभा में गौतमबुद्ध नगर सीट पर किसका था दबदबा
हम अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस समय भी भारतीय जनता पार्टी अपना नगाड़ा बजा रही थी। गौतमबुद्ध नगर की धरती भगवा रंग से रंगी हुई थी। भाजपा ने महेश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था जो पिछले लोकसभा चुनाव में 830,812 मतों गौतम बुद्ध नगर के सांसद चुने गए थे। इन्हें बहुजन समाज पार्टी के सतवीर चुनौती दे रहे थे। सतवीर को 493,890 वोट मिले और इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 42,077 वोट के साथ कांग्रेस पार्टी से डॉ. अरविंद कुमार सिंह तीनों उम्मीदवारों में सबसे पीछे थे।
2014 में किसने जमाई थी धाक
चलिए थोड़ा सा 2014 के चुनाव के बारे में भी बता देते है। जैसे किसकी सत्ता ? कौन रहा दूसरे नंबर पर ? कौन था प्रत्याशी ? बता दें कि इस सीट पर तब भी भाजपा की ही धाक थी। बीजेपी से तब भी महेश शर्मा उम्मीदवार बनाए गए थे। महेश शर्मा को 5,99,702 मत मिले थे जिससे वे यहां से सांसद चुने गए थे। वहीं दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी से नरेंद्र भाटी रहे थे जिन्हें 3,19,490 वोट मिले थे और उन्हें दूसरे स्थान पर ही संतुष्ट होना पड़ा था। वहीं बहुजन समाज पार्टी से सतीश कुमार 1,98,237 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
2009 में गौतमबुद्ध नगर का चुनावी खेल हुआ था शुरू
एक नजर 2009 के लोकसभा चुनाव पर भी डाल लेते है। इसी साल गौतमबुद्ध नगर में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी। तब भाजपा की सरकार ना तो केंद्र में थी और ना ही सूबे का कमान संभाल रही थी। उस समय यहां राज्य में और संसदीय सीट पर बसपा का ही सिक्का चलता था। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने सुरेंद्र सिंह नागर को अपना प्रत्याशी बनाया था और गौतमबुद्ध नगर की जनता ने उन्हें 2,45,613 वोटों से अपना सांसद चुन कर लोकसभा भेजा था। वहीं बीजेपी साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी डॉ. महेश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया जिन्हें 2,29,709 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा था और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह भाटी को 1,18,584 मतों के साथ तीसरे स्थान पर ही संतुष्ट होना पड़ा था।