Lok sabha election 2024 : उत्तर प्रदेश गाजीपुर से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अफजाल अंसारी के समर्थन में उनकी बेटी नूरिया अंसारी जोरो-शोर से चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इस दौरान अफजाल ने अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमे रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरती नजर आ रही है। वीडियो में नूरिया को कहते हुए सुना जा सकता है कि बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योकि ये जो एक जून को अपना अधिकार इस्तमाल कर सकते हैं वह सिर्फ पांच साल बाद मिलेगा, ये साल में एक बार आता हैं, कोई बता पाएगा क्या होता है। वोट डालना, मत कर पाना, यानी मत अपने अधिकार का प्रयोग कर पाना।
ये भी देखें : Delhi Baby Care Centre : आग में झुलसे बेबी केयर सेंटर का सच आया सामने, सुन कर रह जाएंगे दंग | Delhi
संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा – नूरिया अंसारी
ये एक लोकतंत्र की शक्ति हैं, ये लोकतंत्र की रीड़ की हड्डी है और भाजपा सरकार जो है इसी रीढ़ की हड्डी तोड़ना चाहती है, हमारे संविधान को खत्म करना चाहती है।
ये आप लोगों से तो छिपा नहीं है, कि 10 साल में हमारे देश में कितनी गरीबी रही है, कितना भ्रष्टाचार रहा है, कितनी बेरोजगारी है।
10 साल में कौन-कौन महंगाई से परेशान है, और कौन-कौन बेरोजगारी से परेशान है।
तो भाई इन 10 सालों में कोई खुश रहा हैं.. जनता की अवाज आती है कि अडानी और अंबानी। इस पर नूरिया कहती है कि जी-जी मैं इसी मुद्दे पर आना चाहती थी।
ये भी पढ़ें : तेज धंमाके से फटी सड़क इलाके के लोग रह गए हैरान.. गर्मी की तपिश को बता रहे कारण
Lok sabha election के लिए चुनाव प्रचार के दौरान नूरिया अंसारी ने बताया कि मोदी जी का कहना था कि ‘सबका साथ सबका विकास’ ये ही नारा था ना उनका ? पीएम मोदी ने सबके साथ, सबके विकास की बात की थी। लेकिन वह सबका साथ सबका विकास नहीं किए है, वह केवल कुछ पूंजीपतियों का साथ पूंजीपतियों का विकास किए है, उन्होंने जो सामंथवादी सोच रखते है, उनका साथ उनका विकास किए है, जो जब ये सरकार सबका साथ, सबका विकास नहीं कर सकते है तो क्या इस सरकार को सत्ता में रहना चाहिए, नहीं ना, तो कैसे हटाएंगे वोट से ना, इंडिया गठबंधन का नाम सुना है? हम साईकिल का बटन दबाऐंगे, और भाजपा को सत्ता से हटाऐंगे।