Lok Sabha Election 2024 : सपा के राष्टीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने घोसी में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत दे डाली। बता दें कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पुलिस वालों की धमकियों से बिलकुल भी डरने की जरुरत नहीं है। ये भी कहा की कोई अधिकारी या पुलिसकर्मी बुलाता है तो जाना नहीं। 1 तारीख तक ना हिब उनके पास जाना ना ही पकड़ में आना।
ये भी देखें : Tejaswi Yadav on PM Modi : तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर बड़ा बयान | Bihar News |
घोसी लोकसभा सीट पर सोमवार को सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राजीव राय के समर्थन में चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए गए थे। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि भारतीय जनता वाले साजिश करते रहते है, ध्यान रहे उनके रचे षड्यंत्र में फंस मत जाना। अगर वह गाली भी देते है तो आप चुपचाप सुन लेना, बस एक तारीखी तक सब्र रखना तब तक किसी को जवाब मत देना।
शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को दी सलाह
घोसी में (Lok Sabha Election) के लिए चुनाव प्रचार के दौरान शिवपाल यादव ने मंच बस एक तारीख तक कोई भी अधिकारी या पुलिस बुलवाये तो जाना नहीं। और हमारी मानों किसी की पकड़ में भी नहीं आना। अगर कोई गाली देता है तो एक कान से सुनना और दूसरे से निकल देना पर उसका कोई जवाब नहीं देना। ये गाली भी देंगे झगड़ा कराने का प्रयास भी करवाएंगे , धमकियां भी दी जाएंगी। पर सब कुछ एक तारीख तक सह लेना परन्तु कुछ बोलना मत। भारतीय जनता पार्टी साजिश खोर है.. ये बहुत षड्यंत्र रचते हैं इनके षड्यंत्र में नहीं आना है।


