राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lok Sabha Elections 2024 : अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, कहा-140 सीटों के लिए तरसा देगी जनता

by | May 15, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के पाँचवें चरण से पहले सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला किया है। लखनऊ में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि ये देश को बचाने की लड़ाई है। अब नकारात्मक राजनीति का समय खत्म होने वाला है। सपा का प्रमुख ने दावा किया है कि 4 जून को बीजेपी की सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

यें भी दखें : Arvind Kejrival News : बीजेपी नेता ने स्वाति मालीवाल के जरिए केजरीवाल पर साधा निशाना । BJP Leader ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सपा और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई, जिसमें सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के बाद बीजेपी को जितना झूठ का पहाड़ चढ़ना था वो चढ़ चुका है और अब उनका चोटी से लुढ़कने का शुरूआत हो गया है। काउंट डाउन के साथ-साथ माउंटेन डाउन की भी शुरूआत हो गया है, और 4 जून को ‘फ़्रीडम ऑफ प्रेस’ का दिन होगा।

यें भी पढ़ें : Kanpur News : दिल्ली NCR और लखनऊ के बाद क्या अब कानपुर के 7 स्कूलों का नंबर, वोटिंग के दिन मिली बम से उड़ाने की धमकी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अपने ही नकारात्मक नैरेटिव में उलझ गई है। 10 साल दिल्ली की और सात साल उत्तर प्रदेश की सरकार में उनकी हर एक बात झूठी निकली और उनकी बूथ कमेटियां, लूट कमेटी की तरह काम कर रही है। आने वाले समय में देश के 140 करोड़ की जनता भाजपा को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी। भाजपा का रथ फंस नहीं है, धंस गया है इसलिए उनकी भाषा बदल गई है। अब देश में नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो गया है।

सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है, बुलंदेलखंद के लोग बीजेपी को खंड खंड कर देंगे। वहां पर बीजेपी का खाता खुलने से रहा। इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में कुल 79 सीट जीत रहा है और बस क्योटो (वाराणसी) में लड़ाई में है। जो नौजवान देख रहा है कि उसकी हर परीक्षा लीक हो रहा है। ये सरकार नौकरी नहीं देना चाहती, जिस के कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है। किसान, नौजवान, व्यापारी हर वर्ग के लोग उन्हें सुन-सुनकर थक चुकें हैं। इसलिए देश में परिवर्तन होना तय है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर