राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lok Sabha Elections : पिस्टल लेकर लोकसभा चुनाव नामांकन करने पहुंचे बसपा प्रत्याशी

by | May 9, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Lok Sabha Elections : चंदौली Lok Sabha सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्या ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वो अपने साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पिस्टल लेकर चले गए। जिसके कारण उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। हालांकि इसपर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में लेकर चले आए हैं। सातवें चरण के लिए नामांकन चल रहा है। लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। बता दें कि यह घटना कि बुधवार की है। सत्येंद्र मौर्य जब नामांकन के लिए पहुंचे तो पुलिस की चेकिंग के दौरान पाया गया कि वो साथ पिस्टल लेकर आ गए हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में कमर से पिस्टल निकाला। लेकिन इस दौरान पिस्टल जमीन पर गिर गई। जिससे नामांकन (Lok Sabha Elections) स्थल पर हड़कंप मच गया। हालांकि इस जल्दबाजी में कोई हादसा नहीं हुआ। जब पिस्टल जमीन पर गिरी तो उन्होंने वह पिस्तौल किसी दूसरे के जरिए वापस भिजवा दिया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे शेयर कर दिया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि यह पिस्टल लाइसेंसी थी।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : स्वामी प्रसाद मौर्य को लगा बड़ा झटका, बसपा ने जारी की लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों का एक और लिस्ट

पुलिस ने बरामद किया पिस्टल

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य कलेक्ट्रेट के नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर लगाए गए बैरिकेडिंग पर पुलिस ने तलाशी की तो उनके पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद किया। पुलिस ने पिस्टल को अपने पास रख उसकी गहता पूर्वक जांच की। जांच से साबित हुई ये लाइसेंसिंग पिस्टल ही थी। वही Lok Sabha elections में नामांकन करने के बाद पुलिस की जांच में लाइसेंस होने के बाद उन्हें वापस कर दिया। साथ ही हिदायत दी गई कि दोबारा ऐसी गलती ना करें। प्रत्यासी का निवास स्थान वाराणसी है, ऐसे में इसके परमिशन की जांच की जा रही है।

असलहा और लग्जरी वाहन के शौकीन है बसपा प्रत्याशी

बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या वाराणसी के खजुरी रहने वाले हैं। ये पिस्तौल के साथ लग्जरी वाहन के भी शौकीन है। सत्येंद्र कुमार ने शपथ पत्र में ब्योरा दिया है कि उनके खाते में 9 लाख 63 हजार 70 रुपये हैं। पत्नी मनोरमा देवी के खाते में 4.98710 लाख रुपये हैं। उनके ऊपर न्यायालय में कोई मुकदमा नहीं है। उनके पास नकदी ढाई लाख और पत्नी के सवा लाख रुपये हैं। सोने की दो चेन, चार अंगूठी कुल 90 ग्राम है। कुल संपत्ति दो करोड़ की संपत्ति है। सत्येंद्र प्रापर्टी डीलर हैं और पत्नी भी व्यापार करती हैं।

यह भी देखें : Sachin Pilot Exclusive Interview : क्यों नहीं बने राजस्थान के सीएम सचिन पायलट, देखें पूरी विडीयो |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर