Lok Sabha : बुधवार को रायबरेली जिले के सलोन कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र में जो काम 50 साल में नहीं हुआ वह पांच साल में पूरा हुआ है। सांसद ने कहा कि संसद और सरकार के बीच समन्वय होता है तभी क्षेत्र का विकास होता है। गौरतलब है कि क्षेत्र की सड़कें आवागमन के लिए उपयुक्त हो गई हैं। उन्होंने बताया कि मप्र खेल प्रतियोगिता में 1,30,225 महिलाओं ने देश के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने समाज को अनोखा संदेश दिया कि वे पुरुषों से कम नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओं की प्रतिभा और क्षमता को निखारने के लिए संसद में 35 फीसदी आरक्षण का बिल पारित किया है। स्मृति ने पूर्व विधायक दलबहादुर को याद करते हुए कहा कि हम हर गली-गली और गांव-गांव में लोगों से कहते थे कि अगर हमें मौका मिले तो हम विधानसभा, लोकसभा और भारत सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर सकते हैं, तो क्षेत्र में वर्षों से लंबित काम हो सकते हैं। सफलतापूर्वक पूरा किया जाए। स्मृति ने जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि विवेक सिंह ने एक साल में 90 हजार लोगों को सहकारी बैंक का सदस्य बनाया है।
ये भी देखें : Smriti Irani on Rahul Gandhi : स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को कहा हिम्मत है तो…
इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने मंच से नारे लगाए तो लोगों ने कहा एक बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ के पार। उन्होंने विधायक अशोक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को पासबुक उपलब्ध करायी गयी है, जो अपनी तरह का सबसे बड़ा कार्य है। केंद्रीय मंत्री ने मप्र खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने 26 सड़कों का लोकार्पण एवं लोकार्पण किया तथा 101 कन्याओं को कन्या सुमंगला योजना के तहत खोले गये खातों की पासबुक वितरित कीं। रायबरेली लोकसभा प्रभारी पीयूष मिश्रा ने कहा कि अब समय आ गया है।
हम सबको दीदी को पिछली बार से दस गुना ज्यादा वोटों से जिताकर संसद भेजना है। मोदी जी आप सभी को अपना परिवार मानते हैं। विधायक अशोक कुमार ने स्मृति से वादा किया कि वह अपने पैसे से कन्या सुमंगला योजना के तहत हर साल 101 लड़कियों का खाता खुलवाएंगे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में किये गये कार्यों को गिनाया और इसका श्रेय दीदी को दिया। बीजेपी में शामिल हुए राहुल देव सिंह ने कहा कि बीजेपी का हिस्सा बनकर सुखद महसूस हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र पांडे ने किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन चन्द्रशेखर रस्तोगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Dhananjay Singh : कैसे मौत को धनंजय सिंह ने दिया मात, जिसके बाद बने थे लोगों के माननीय


