राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lucknow News : लखनऊ में दिवाली की रात ट्रामा सेंटर की पार्किंग समेत 13 जगहों पर लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू

by | Nov 2, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, लखनऊ

Lucknow News : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि दिवाली के दिन लखनऊ शहर में मकान, ट्रामा सेंटर की पार्किंग, गोदाम और दुकानों सहित कुल 13 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। इनमें से एक घटना में एक युवक का चेहरा झुलस गया, जबकि अन्य स्थानों पर जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पाकर बड़ी दुर्घटनाओं को टाल दिया।

लाजपतनगर, चौक में किरण अपने परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहती हैं। रात करीब दो बजे अचानक धुएं से घुटन होने के कारण परिवार के सभी सदस्य जाग गए। हड़बड़ाहट में सभी लोग मकान के बाहर भागे। परिवार के सौरभ सिंह ने दूसरी मंजिल पर जाकर आग का जायजा लेने का प्रयास किया। जैसे ही वे पहली मंजिल पर पहुंचे, आग की लपटें उनके चेहरे तक पहुंच गईं, जिससे उनका चेहरा जल गया। दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आधे घंटे में आग बुझा दी। सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ट्रामा सेंटर की पार्किंग में एक कार में रॉकेट गिरने से आग लग गई। (Lucknow News) दमकल विभाग ने तेजी से पहुंचकर आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को बचा लिया। हादसे के दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया।

नाका इलाके के राजेंद्रनगर में एक सैनेट्री गोदाम में रॉकेट गिरने से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मी पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में आग बुझा दी। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

शनि मंदिर के पास स्थित ऐशबाग में एक आरा मशीन के गोदाम में रॉकेट गिरने से आग लग गई। गोदाम में लकड़ी भरी होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दमकलकर्मियों ने चार गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया।

पीर बुखारा स्थित सॉस बिल्डर प्रा. लि. के एन्क्लेव में रहने वाले भुवनेश अवस्थी के फ्लैट की छत पर जमा कबाड़ में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से निकलने लगीं। दमकल ने तीन गाड़ियों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पाया।

आशियाना में प्रियम प्लाजा की पहली मंजिल पर स्थित दो दुकानों में आग लग गई। आग ने फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जलाकर राख कर दिया। मौके पर पहुंचे आलमबाग, पीजीआई और सरोजनीनगर फायर स्टेशन के दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

चिनहट के सिंह एंड संस फैक्ट्री का सर्वेंट क्वार्टर भी दिवाली की रात आग की चपेट में आ गया। अग्निशमन विभाग के गोमतीनगर एफएसओ सुशील और उनकी टीम ने समय रहते आग को फैक्ट्री तक पहुंचने से रोक दिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।

आलमबाग में कबाड़ की दुकान में भी देर रात आग लग गई। (Lucknow News) आग तेजी से फैलती गई और देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आलमबाग एफएसओ धर्मपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर दो दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें : Lucknow : पॉलिटिकल वॉर का अखाड़ा बना लखनऊ, बीजेपी के बटेंगे तो कटेंगे का सपा ने जुडेंगे तो जीतेंगे से दिया जवाब

ये भी देखें : बांसफोड़ समाज के लोगों के साथ Ravi Kishan ने मनाई Diwali

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर