खबर

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को बरेली से बदांयू जेल में किया शिफ्ट

by | Oct 11, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, मुख्य खबरें, राजनीति

माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम को बरेली जेल से निकाल कर अब बदायूं जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि अतीक के बेटे असद और उसके दोस्त अतिन जाफर को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बरेली जेल प्रशासन के लिए सद्दाम सिर दर्द बना हुआ था। फिलहाल अशरफ अहमद को बरेली जेल टू से निकाल अब बदायूं जेल में शिफ्ट किया जा रहा है।

दरअसल सद्दाम पर अशरफ अहमद की गैर कानूनी कामों में उसकी सहायता करना और जेल में हर तरह की सुविधा पहुंचाने का आरोप है। बिथरी चैनपुर थाने में सद्दाम के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा बारादरी थाने में दूसरा मुकदमादर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहा था। उसके ऊपर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

सद्दाम जेल प्रशासन के लिए बना सर दर्द

जिसके पश्चात पुलिस की तमाम टीमें और एसटीएफ सद्दाम की तलाश कर रही थी। आखिरकार एक लाख के इनामी सद्दाम को दिल्ली से एसटीएफ ने कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था। सद्दाम को गिरफ्तार करने के पश्चात एसटीएफ ने उसको बरेली बिथरी चैनपुर पुलिस को सौंप दिया था। जिसके बाद बरेली जेल में उसको बंद किया गया था। उसने बरेली जेल में बंद रहने के दौरान जेल प्रशासन के लिए सर दर्द बना हुआ था।

आतिन जाफर को रामपुर जेल में किया शिफ्ट

सद्दाम को जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। लेकिन उसके साथी जेल में पहले से बंद थे उनके साथ रहने की मांग कर रहा था। मिली सुचना के अनुसार वह हर रोज कोइ ना कोई मांग करता रहता था। जिसके कारण जेल प्रशासन उससे काफी परेशान हो गया था और आखिरकार अब जेल प्रशासन की टेंशन खत्म हो गई। अब उसको बदायूं जेल में भेज दिया गया जबकि अशरफ का दूसरे साथी आतिन जाफर को रामपुर जेल में शिफ्ट कर किया गया है।

यह भी पढ़े :-UP News: दुर्गा पूजा पंडालों में लगेगी PM और CM योगी की तस्वीर, जानें वजह..

सोचने वाली बात है कि माफिया अतीक का भाई अशरफ बरेली जेल में काफी लंबे समय तक बंद रहा था। इस दौरान अशरफ जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहा था और उसके गैर कानूनी कामों में सद्दाम उसकी मदद कर रहा था। इसके बाद माफिया अतीक अहमद और माफिया अशरफ को प्रयागराज में मार दिया गया था। लेकिन उसके साथी अभी भी फरार हैं। इसके बाद आखिरकार पुलिस ने सद्दाम और आतिन जाफर को अपनी हिरासत में लिया है लेकिन उनका एक साथी गुड्डू बंबाज और शाइस्ता अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर