राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज में भीषण जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार, सड़कों और रेलवे स्टेशन पर भीड़ से जूझ रहे श्रद्धालु

by | Feb 18, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Maha Kumbh 2025 : दिव्य और भव्य महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार बढ़ रही है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं, जिसके कारण तीर्थनगरी प्रयागराज में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है। रेलवे स्टेशन और सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिल रहा है। यहां चारों ओर जाम की स्थिति बन गई है और हर स्थान पर पैक नजर आ रहा है। दबाव बढ़ने के कारण हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं, जिससे मिनटों का सफर घंटों में बदल जा रहा है।

श्रद्धालु जाम में फंसे हुए बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। संगम जाने वाले रास्तों पर आस्थावानों का तांता लगा है और सड़कों पर जन ज्वार सा दृश्य बन गया है। संगम जाने और आने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हुए हैं।

प्रयागराज के रेलवे जंक्शन के अलावा प्रयाग स्टेशन, झूंसी, रामबाग, नैनी, छिवकी और फाफामऊ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। रेलवे द्वारा बनाए गए होल्डिंग एरिया और रैन बसेरे भी पूरी तरह से भर चुके हैं। श्रद्धालु अब सड़कों पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं।

महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को तीसरे दिन भी जाम का सामना करना पड़ा। मिर्जापुर और लखनऊ मार्ग पर स्थिति सबसे खराब रही, जहां आठ से दस किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। संगम से लौट रहे श्रद्धालुओं को भी घंटों जाम में फंसा हुआ देखा गया। हालांकि, शहरवासियों को पिछले तीन दिनों की तुलना में कुछ राहत मिली है।

मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर रविवार देर रात 1:30 बजे तक जाम लगा रहा। फिर छह घंटे की राहत के बाद सोमवार सुबह आठ बजे से फिर जाम की स्थिति बन गई। कठौली से डिगिया तक करीब आठ किलोमीटर वाहनों का रेला लग गया। महज आधे घंटे का सफर चार से पांच घंटे में पूरा करना पड़ा। प्रयागराज-लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर भी दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।

प्रवेश प्वाइंट पर लगभग छह किलोमीटर से अधिक जाम लगा रहा। कुछ वाहनों को प्रयागराज-वाराणसी हाईवे की ओर मोड़ दिया गया। (Maha Kumbh 2025) सिकरी से मलाक हरहर तक जाम की स्थिति बनी रही और फाफामऊ तक वाहनों की रुक-रुक कर आवाजाही होती रही। शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे अलोपीबाग चुंगी, बांगड़ चौराहा, दारागंज, झूंसी, नए यमुना पुल, पुराने यमुना पुल, मेडिकल चौराहा, फाफामऊ, धूमनगंज आदि स्थानों पर वाहनों की आवाजाही रुक-रुक कर चलती रही।

सोमवार सुबह नौ बजे से ही चौफटका पुल, सुलेमसराय, हाईकोर्ट पानी टंकी और नेहरू पार्क रोड पर भीषण जाम लग गया था। चौफटका पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं और शहर में अधिकतर लोग जाम में फंसे हुए थे। साथ ही सरकारी कार्यालयों के खुलने के कारण भी शहर में ज्यादा भीड़ थी। करीब 11 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन बाद में यह थोड़ा सामान्य हुआ।

सुबह से ही श्रद्धालुओं की कई गाड़ियां शहर में प्रवेश कर गईं, लेकिन इन्हें मेले के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। सोहबतियाबाग, बालसन, चुंगी, अलोपीबाग आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका गया। पुलिस ने इन वाहनों को केपी ग्राउंड के पास पार्क करवाया। यातायात प्रभारी अमित कुमार के अनुसार बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया था।

मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर रात 1:30 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही, फिर सुबह आठ बजे से जाम का सामना करना पड़ा। (Maha Kumbh 2025) प्रयागराज-लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर भी छह किलोमीटर तक जाम लगा रहा। चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग पर स्थिति थोड़ी बेहतर रही, जहां शंकरगढ़ से निजी और अन्य बसों को शहर में प्रवेश नहीं दिया गया और वाहनों को पार्किंग में रोका गया। प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर जाम की स्थिति सामान्य रही और जौनपुर से आने वाले वाहनों को रास्ते में ही रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें :  UP Budget Session 2025 : यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार!

ये भी देखें : Maharashtra Government ने ‘Love Jihad’ के लिए बनाई कमेटी तो आगबबूला हुए Abu Azmi

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर