राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Mahakumbh 2025 : PM मोदी महाकुंभ में दौरे के दौरान करेंगे संगम पर गंगा पूजन, 5500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

by | Dec 13, 2024 | अपना यूपी, प्रयागराज, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Mahakumbh 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगम पर पहुंचेंगे और इस दौरान अमृत काल के सिद्धि योग में वह महाकुंभ की सफलता के लिए विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इस पूजा में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी महाकुंभ के इस वैश्विक सांस्कृतिक समागम की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे और साथ ही 5500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।

बता दें कि PM नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:15 बजे संगम पहुंचेंगे, जहां काली मछली निशान वाले तीर्थ पुरोहित पं. दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में सात वैदिक आचार्य पूजा कराएंगे। अमृत कलश की पूजा के लिए विशेष रूप से तैयार की गई भव्य जेटी पर मंत्रोच्चार के बीच पहले गौरी-गणेश का पूजन किया जाएगा। पीएम मोदी महाकुंभ के इस विशाल आयोजन की सफलता की कामना करते हुए विश्व शांति के लिए भी मां गंगा से प्रार्थना करेंगे। करीब 20 मिनट तक चलने वाली पूजा के बाद प्रधानमंत्री गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर मां गंगा की आरती भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। करीब दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले सभी स्थलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने उन सभी स्थानों का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री का जाना प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अखाड़ों के संतों से पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर भी चर्चा की और जन प्रतिनिधियों तथा अफसरों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए रणनीतियां बनाई।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को चार घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगे। वह विशेष विमान से करीब 11.25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे, फिर हेलिकॉप्टर से अरैल जाएंगे। वहां से वह निषादराज क्रूज से किला घाट तक पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री संगम नोज पर संतों से संवाद करेंगे और साथ ही गंगा पूजन कर महाकुंभ आयोजन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वह सभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किला घाट के निरीक्षण के दौरान निषादराज क्रूज पर हो रही तैयारियों की जानकारी ली और संतुष्टि जताई। (Mahakumbh 2025) उन्होंने गंगा पूजन एवं सभा स्थल का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर, सरस्वती कूप का निरीक्षण कर दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री मोदी इन दोनों कॉरिडोर का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने अक्षयवट दर्शन के लिए ई-वाहन से यात्रा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे से महाकुंभ आयोजन के महत्व में चार चांद लगेंगे और संगम पर धार्मिक तथा सांस्कृतिक समागम की धारा और भी सशक्त होगी।

ये भी पढ़ें : UP Weather Update : ठंड ने पूरी तरह से यूपी में दे दी है दस्तक, शीतलहर को लेकर IMD ने किया अलर्ट जारी

ये भी देखें : Sudhanshu Trivedi का विपक्ष पर कटाक्ष, “Congress-India Alliance में पूरी तरह विश्वास खो चुकी है”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर