राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Mathura News: मथुरा में गूंजा बागेश्वर बाबा का बयान, कौन देशभक्त है? राष्ट्रगीत से होगा फैसला

by | Sep 2, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Mathura News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकालने जा रहे हैं। ये यात्रा 7 नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर को वृंदावन में खत्म होगी। कुल मिलाकर ये यात्रा 170 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और आम लोग शामिल होंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा “हमारा लक्ष्य है कि मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण को फिर से विराजमान किया जाए। यह पदयात्रा उसी दिशा में पहला कदम है। यह तो केवल झांकी है, असली फिल्म तो अभी बाकी है।”

उनका मानना है कि यह यात्रा केवल धार्मिक उद्देश्य तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक वैचारिक आंदोलन है, जिसका मकसद सनातन धर्म के अनुयायियों को एकजुट करना और ब्रज क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को फिर से जीवंत करना है।

पदयात्रा की तैयारी को लेकर वृंदावन स्थित कृष्ण कृपा धाम आश्रम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें देशभर से आए 200 से अधिक साधु-संतों ने भाग लिया। इस बैठक में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और कई प्रमुख महंतों ने यात्रा की योजना, अनुशासन और धार्मिक मर्यादाओं को लेकर विचार-विमर्श किया।

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस यात्रा के ज़रिए उनका मकसद है:

  • मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की वापसी की आवाज़ बुलंद करना
  • ब्रज क्षेत्र में मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाना
  • यमुना की सफाई कराना
  • धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगीत का वादन सुनिश्चित करना

उन्होंने कहा कि “हम चाहते हैं कि मंदिरों और मस्जिदों दोनों में राष्ट्रगीत बजे, ताकि पता चले कि इस देश से असली प्यार कौन करता है।”

ये दस दिन की पदयात्रा 16 नवंबर को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के साथ समाप्त होगी। आयोजकों का दावा है कि ये इतनी बड़ी यात्रा होगी जैसी न कभी देखी गई, न सुनी गई।

धीरेंद्र शास्त्री ने सभी सनातन धर्म मानने वालों से अपील की कि वे इस आंदोलन का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा, “धर्म विरोधी ताकतें हमें पीछे करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जब तक सभी सनातनी एक नहीं होते, तब तक हमारी कोशिश जारी रहेगी।”

ये भी पढ़ें: Youth Lead Dialogue 2025: भारत मंडपम में ’यूथलीड डायलॉग’ पर डॉ. अभिषेक वर्मा ने दी पीढ़ियों के बीच सामंजस्य की अपील
ये भी देखें: Indian Economy Growth: ट्रंप का वार या भारत की जीत?, No.2 Economy बनने जा रहा है इंडिया!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर