खबर

Mathura News : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर इलाहाबाद HC में मुस्लिम पक्ष ने रखा अपना पक्ष, 13 मार्च को अगली सुनवाई

by | Feb 29, 2024 | अपना यूपी, प्रयागराज, बड़ी खबर, मथुरा, मुख्य खबरें

Mathura News : मथुरा में कटरा केशव देव के नाम पर पंजीकृत भूमि पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में दीवानी मामले की सुनवाई, जिसके कारण इस क्षेत्र को भगवान श्री कृष्ण के देवता को सौंपने की मांग की गई थी, अब कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस मयंक कुमार जैन की अदालत में करीब डेढ़ घंटे तक सुनवाई हुई, जहां मस्जिद पक्ष की ओर से दलीलें पेश की गईं।

ये भी देखें : CM YOGI ने आंगनबाड़ी के भवनों का किया लोकार्पण

सुप्रीम कोर्ट की वकील तसनीम अहमदी ने याचिका संख्या 6, 9, 16 और 18 में अपना मामला पेश किया। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता विवादित भूमि के मालिकाना हक की मांग कर रही है, जो कि श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और के बीच 1968 के समझौते का विषय था। शाही ईदगाह मस्जिद का प्रबंधन। उस समझौते में विवादास्पद भूमि बंटवारे की मांग की गई थी. मामला पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम और परिसीमन अधिनियम के आधार पर लड़ा जा रहा है।

Mathura News : इससे पहले मंदिर पक्ष के वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन को हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली अर्जी पर जवाब देने की इजाजत दी गई थी. वरिष्ठ वकील मनीष गोयल को कानूनी कार्यवाही में सहायता के लिए एमिकस क्यूरी (अदालत का मित्र) नियुक्त किया गया है। सीपीसी (सिविल प्रोसीजर कोड) की धारा 7, नियम 11 के तहत नियुक्ति के खिलाफ मस्जिद पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई थी।

ये भी पढ़ें : Politics News : CBI के एक्शन पर अखिलेश ने उठाए सवाल, नोटिस को लेकर डिंपल यादव ने भी कही ये बात

मथुरा भूमि विवाद में कानूनी घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, जिसमें ऐतिहासिक समझौतों और साइट से जुड़े धार्मिक महत्व के बारे में जटिल तर्क शामिल हैं। इस मामले ने ध्यान आकर्षित किया है क्योंकि विभिन्न पक्षों ने चल रही कानूनी लड़ाई में अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर