खबर

UP News: लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के बीच I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में आज होगा कुछ बड़ा, डिंपल यादव ने दे दी हिंट

by | Dec 19, 2023 | अपना यूपी, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ

UP News: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) दिल्ली में अपनी चौथी बैठक कर रहा है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी दिल्ली पहुंचे हैं. इस मुलाकात को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने अहम बयान दिया है। डिंपल यादव ने भारत गठबंधन की बैठक से निकले सकारात्मक नतीजों को लेकर आशा व्यक्त की। इस बैठक से पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बैठक में निर्णायक फैसले लिए जाएंगे और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की रणनीति पर चर्चा होगी।

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

आज अपनी पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव समेत 49 सांसदों को लोकसभा से निलंबित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि बीजेपी से सवाल किया जाना चाहिए कि जब वे विपक्ष को इस तरह से बाहर कर रहे हैं तो वे इसे लोकतंत्र का मंदिर कैसे कह सकते हैं। उनके मुताबिक ये उनकी मनमानी की शुरुआत है. अगर वे दोबारा सत्ता में आए तो डॉ. बी.आर. का संविधान. अंबेडकर को खत्म कर दिया जाएगा और वह और डिंपल दोनों संसद में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें..

MPs Suspended : डिंपल यादव ने लोक सभा से सस्पेंड होने पर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है…”

बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना

बता दें कि हाल के विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें संयुक्त अभियान, सीट-बंटवारे और भारतीय जनता पार्टी का सामना करना शामिल है। विपक्ष की बैठक में मौजूद नेताओं में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पार्टी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और डीएमके सांसद टी.आर. बालू. विपक्ष की बैठक के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी पहुंचे हैं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर