Mirzapur News : मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र स्थित श्री राम जानकी मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की तीन मूर्तियों को पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से बरामद कर लिया है। इस मामले में आश्रम के ही बंसी बाबा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले का खुलासा पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने किया।
ये है पूरा मामला
14 जनवरी को श्री राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी हो गई थीं। इस घटना के बाद आश्रम की देखरेख करने वाले बंसी बाबा ने ही चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले की गहन छानबीन शुरू की और कुछ ही दिनों में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। जांच में यह पता चला कि बंसी बाबा ने खुद ही मूर्तियों की चोरी की साजिश रची थी।
पुलिस ने (Mirzapur News) इस सुराग के आधार पर बंसी बाबा, लव कुश पाल, मुकेश कुमार सोनी और राम बहादुर पाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद तीनों चोरी की गई मूर्तियों को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के पूरे मामले का खुलासा किया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ओपी सिंह ने कही ये बात
एसपी ओपी सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की तत्परता और उच्च स्तरीय जांच की है और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : UP Weather News : यूपी में ठंड का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट