Moradabad : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रतनपुर कला गांव में वर्षों पुराना जैन मंदिर मिला है। जिला प्रशासन ने इसे लाइब्रेरी में तब्दील करने की योजना बनाई है। इसके लिए जैन संगठन से सहमति पत्र लिया जाएगा। फिलहाल, मंदिर की साफ-सफाई का आदेश दिया गया है। इस मंदिर का निर्माण एक जैन परिवार ने करवाया था, लेकिन अब यहां पूजा-पाठ करने वाला कोई नहीं है क्योंकि मंदिर निर्माण कराने वाला परिवार वर्षों पहले यहां से जा चुका है।
मंदिर मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील में स्थित है और इसकी देखरेख नहीं हो पा रही है। मंदिर के आसपास मुस्लिम बस्ती है, लेकिन किसी तरह का विवाद नहीं है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मंदिर की सफाई के निर्देश बीडीओ को दिए हैं और कहा है कि यहां लाइब्रेरी बनाने से लोगों को लाभ होगा। एसडीएम विनय कुमार सिंह इस कार्य की निगरानी करेंगे और मंदिर परिसर को पूरी तरह से साफ-सुथरा किया जाएगा।
एसडीएम (Moradabad) के अनुसार, मंदिर का उपयोग पिछले 4-5 दशकों से नहीं हो रहा था, जिससे यह जर्जर हालत में पहुंच गया था और यहां गंदगी जमा हो गई थी। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई के लिए टीम भेजने का निर्देश दिया है। जैन समुदाय की सहमति मिलने के बाद इस मंदिर में लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जिससे आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।