मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रनिधिमंडल भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, अशोक बालियान चेयरमैन पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग के निर्माण में पूर्व उपजिलाधिकारी सदर ने सड़क के मध्य से दोनों तरफ 40 फीट के निर्माण को गिरा दिया था।
जिससे कई गांव में लोगों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। वर्तमान उपजिलाधिकारी सदर द्वारा सड़क की चैड़ाई 30 फीट बताई जा रही है। दोनों अधिकारियों के निर्णय में काफी अंतर है। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि गलत निर्णय से निर्माण गिराने वाले अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाये।
पीड़ित लोगों को मकान का मुआवजा दिलाया जाए और अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो सड़क का निर्माण नहीं होने देगे। इस संबंध में जल्द ही चरथावल ब्लॉक में एक पंचायत का आयोजन कर आंदोलन की घोषणा की जायेगी। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी ने इस विषय पर दो दिन में निर्णय कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।


