उत्तर प्रदेश के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट गिर गई। इस हादसें में चार लोगों का मौत हो गई है। आपको बता दें कि यह बिल्डिंग गौर सिटी के पास एक मूर्ति चौक परर बन रही थी। जहां पर यह बड़ा हादसा हुआ।
जानकारी मिलने पर इलाके में हड़कप मच गया। बता दें कि पिछले कई महिने से नोएडा में मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग में लिफ्ट कतो लेकर खिकायते भी आ रही थी। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस इलाके में ज्यादातर हुमंजिला इमारतें हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा के सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मी कामगारों को परिजनों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
बताया जा रहा है कि बिल्डर इस परियोजना पर 26 मजिंला इमारत का निर्माण करा रहा था। इस घटना को देखते हुए। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है।
येे भी पढ़ें :-Kaushambi: प्रेम में टूटी मज़हब की हर दीवार! कौशांबी में रुखसार बनी रुक्मिणी, हिन्दू लड़के के साथ लिए सात फेरे
डीएम मनीफ वर्मी ने दी घटना की जानकारी
ग्रेटर नोएडा में आम्रपालि बिल्डर्स की निर्माणाधीन साइट लिप्ट गिरने पर डीएम मनीष वर्मा ने कहा है कि निर्माणाधीन साइट पर परव एक गभींर हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों कि जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। जिला अस्पताल में हमारी टीम मौजूद है और हमारे अधिकारी भी साइट पर मौजूद है।