खबर

Noida News : यथार्थ अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजन कर रहे प्रदर्शन

by | Oct 19, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें | 0 comments

ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाली बड़ी घटना सामने आ रही है. दरअसल, नॉएडा के बीटा 2 क्षेत्र में एक नामी यथार्थ अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई. डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं, और वहीं धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर पहुंची पुलिस फ़िलहाल परिजनों को शांत कराने में जुटी हुई है.

डेड बॉडी देने के नाम पर मोटी रकम मांग रहे हैं

मृतक के आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि, उन्होंने अपने मरीज को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन, डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हो गई. अस्पताल के लोग डेड बॉडी देने के नाम पर मोटी रकम भी मांग रहे हैं. बता दें, प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने अस्पताल में मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं, पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन परिजन अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था

नॉएडा पुलिस के मुताबिक,  महिला को डेगूं हुआ था और उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जब वह हॉस्पिटल आई थी,  तब उसके प्लेटलेट्स 30 हजार ही बचे थे, डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन वह उसे बचाने में सफल नहीं हो सके. पुलिस के मुताबिक, हॉस्पिटल प्रबंधन ने मृतक महिला के परिजनों को बातचीत के लिए अंदर बुलाया है, दोनों के बीच बातचीत चल रही है. अब देखना ये है कि मामला कहाँ तक सुलझता है.

यह भी पढ़ें : CM योगी करेंगे आज अलीगढ़ का दौरा, अनुसूचित जाति सम्मेलन को करेंगे संबोधित

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर

Home | About Us | Privacy Policy | Terms and Conditions