राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida News : ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण, UPPCB ने की 15 संस्थानों पर कार्रवाई, अब प्रदूषण फैलाने पर 16.50 लाख का हर्जाना

by | Oct 11, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

हवा को प्रदूषित करने पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने 15 संस्थानों पर 16.50 लाख रुपये का पर्यावरणीय हर्जाना लगाया है। इसमें बिल्डर कंपनियां, उद्योग, नोएडा प्राधिकरण की कार्यदायी संस्थाएं शामिल हैं। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा ने बताया कि, सेक्टर-150 की समृद्धि लक्सूरिया ग्रुप हाउसिंग, वंडरस बिल्डमार्ट की ग्रुप हाउसिंग पर पांच-पांच लाख रुपये का हर्जाना लगाया गया है। साथ ही सेक्टर-63 में व्हाइटलाइन सॉफ्टवेयर, सेक्टर-51 में डिक्सन टेक्नोलॉजीज, सेक्टर-155 में सुरभि सेटकॉम, सेक्टर-150 में एसएसबीसी कंक्रीट, एनसीआर कंक्रीट, आरडीसी कंक्रीट, अल्फा कंक्रीट, दुर्गा इंजीनियर्स एंड अर्थमूवर, वंडर आरएमसी, बोकेन कंक्रीट, होजरी कांप्लेक्स में भूखंड डी-85, सी-67, ए-36 पर भी 50-50 हजार रुपये का हर्जाना लगाया गया है।

ग्रैप लागू होने के बाद भी नियमों की धजिया उड़ाई गई

जानकारी के अनुसार, ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बावजूद भी यहां नियमों की धजिया उड़ाई जा रही थी। निरीक्षण में बिल्डिंग मैटेरियल को ढकने और पानी के छिड़काव जैसे उपाय नहीं होते हुए नहीं मिले। उत्तर प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के ग्रेनो कार्यालय की टीम ने, बीते मंगलवार को ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान के नियमों का पालन नहीं करने के ममाले में चार उद्योगों पर जुर्माना लगाया है।

मंगलवार को भी ग्रेटर नॉएडा, एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा है

जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय अधिकारी देव कुमार गुप्ता ने बताया कि, औद्योगिक सेक्टर इकोटेक तीन और टेकजोन-चार की चार कंपनियों में ग्रैप के नियमों का उल्लंघन देखने को मिला है। कंपनियों में निर्माण कार्य चल रहा है और निर्माण सामग्री खुले में पड़े हुए हैं। इसके साथ ही धूल उड़ भी रही है। बता दें, चारों कंपनी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बीते मंगलवार को भी ग्रेटर नॉएडा, एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा है, आपको बता दें, ग्रेटर नॉएडा देश के प्रदूषित शहरों की सूची में तीसरे नंबर पर रहा है। ग्रेटर नॉएडा का वायु-गुणवत्ता सूचकांक 240 पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : NIA का बड़ा एक्शन, यूपी के लखनऊ समेत कई जिलों में छापेमारी, PFI से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर निशाना

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर