खबर

अब रामपुर में अकेली रह जाएंगी डॉ. तजीन फात्मा, बेटे को हरदोई और पति को सीतापुर किया शिफ्ट

by | Oct 22, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, रामपुर

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां एवं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सात-सात साल की सजा काट रहे थे। आपको बता दें कि अब दोनों बाप बेटे को रामपुर जेल से शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार को उनकी शिफ्टिंग के आदेश प्रशासन को मिल गए थे। दोनों को रविवार की सुबह जेल से जिला अस्पताल ले जाया गया।

यहां पर जांच करने के पश्चात उनको दूसरे जगह के लिए रवाना कर दिया। बता दें कि एमपीएलए कोर्ट ने दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में बुधवार को सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को सात साल की सजा सुनाई थी।

ये भी पढ़े :-Ghaziabad Viral Video: छात्र ने मंच पर लगाया जय श्री राम का नारा तो प्रोफेसर का बढ़ गया पारा !

50 हजार रुपये का तीनों पर कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने सजा सुनाए जाने के पश्चात उनको जेल भेजने के आदेश दिए थे, पुलिस ने जिसके पश्चात उनको रामपुर जेल में भेज दिया था। आपको बता दें कि ये आशंका शुरू से ही जाहिर की जा रही थी कि तीनों को दूसरी जेल में भेजा जा सकता है।

इस मामले में जेल प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक अपनी रिपोर्ट दे चुका था। आजम और अब्दुल्ला को रामपुर से बाहर भेजने का आदेश शनिवार की रात में ही पुलिस प्रशासन को मिल गया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हरदोई जेल में सपा नेता आजम खां को शिफ्ट किया जाएगा। परन्तु उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़े :-IND vs NZ Playing 11: न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच आज होगा घमासान, जानिए कैसी होगी प्लेइंग-11?

इसके अलावा डॉ. तजीन फात्मा को रामपुर की जेल में ही रखने का आदेश मिला हैं। पुलिस प्रशासन ने आदेश मिलने के पश्चात ही दोनों को हरदोई व सीतापुर भेजने की तैयारी शुरू कर दी थी। दोनों को रामपुर जेल से दूसरी जेलों में शिफ्ट करने के लिए रविवार को रवाना कर दिया।

अब्दुल्ला ने कोर्ट में किया था सरेंडर

आपको बता दें कि सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम का सीतापुर जेल से पुराना नाता रहा है। वह लगभग ढाई साल तक सीतापुर जेल में बंद रह चुके हैं। 26 फरवरी 2020 को गिरफ्तारी वारंट जारी होने के पश्चात सपा नेता आजम खां ने अपने परिवार के साथ कोर्ट में सरेंडर किया था। उनके साथ उनकी पत्नी डा.तजीन फात्मा एवं बेटा अब्दुल्ला आजम खां भी था।

उस वक्त तीनों को सीतापुर में जेल में रखा गया था। अब्दु्ल्ला आजम को सीतापुर जेल से करीब ढाई साल पहले जमानत पर रिहा किया गया था। उनकी मां तजीन फात्मा को इससे पहले रिहा किया गया था। साथ ही सपा नेता आजम खां को 27 महीनें पश्चात सबसे बाद में जेल से जमानत मिली थी। अब्दुल्ला के लिए सीतापुर जेल पुरानी है।

हरदोई जेल आजम के लिए होगी नई

हरदोई की जेल में सपा नेता आजम खां पहली दफा रहेंगे। इस जेल से उनका कोई नाता नहीं है। उन्हें शासन के फैसले के पश्चात अब हरदोई की जेल में भेज दिया गया है। शिफ्ट करने की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

तजीन फात्मा रह जाएंगी अकेली

बता दें कि रामपुर जेल में अपने बेटे और पति के साथ रह रहीं है। अब डा.तजीन फात्मा अपने बेटे और पति से दूर हो जाएंगी। शासन का फैसला है कि उनको रामपुर की जेल में ही रखा जाए।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर