उत्तर प्रदेश में हुए घोसी उपचुनाव जिस पर पूरे देश की निगाहों टिकी हुई थी। नतीजे आने के बाद मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 40 हजार से ज्यादा के मतों से भाजपा के दारा सिंह को मात दी। आपको बता दें कि सुधाकर सिंह की शानदार जीत के बाद अखिलेश का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने के वाले ओम प्रकाश राजभर निशाने पर हैं। तो वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ओम प्रकाश राजभर के लेकर पोस्टर लगाए जा रहे है। घोसी चुनाव में जीत प्राप्त करने के बाद लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमें उन्हें दगा हुआ कारतूस बताया गया है। कार्यलय के बाहर पोस्टर पर लिखा हुआ था ‘ सभी दल सावधान, ओम प्रकोश राजभर दगे हुए कारतूस हैं’ होर्डिंग में राजभर की तस्वीर और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह की भी तस्वीर लगी हुई हैं।
घोसी में नही चल पाया राजभर का दावा
आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सुभासपा के राष्ट्रपति अध्यक्ष ओपी राजभर ने सपा पर आरोप लगाते हुए गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह कुछ ही महिने अकेले रहे थे और बीते जुलाई के महीने में NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला कर लिया। लेकिन ओपी राजभर के एनडीए गठबंधन में शामिल होने का भी कोई खास फायदा बीजेपी को नहीं हुआ।
चुनावी नतीजों आने के बाद राजभर ने कही बात
सपा प्रत्याशी की घोसी चुनाव में जीत पर एनजीए के सहयोगी दल के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्षी चुनाव हारने के बाद ईवीएम फोड़ता था लेकिन आज का चुनाव ये बताता है कि एनडीए की सरकार में निष्पक्ष चुनाव हुए है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव में जो भी समीक्षा रह गई है उसकी समीक्षा करेंगे। आगे की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा है कि लोकसभा 2024 के लिए हम समीक्षा करने के बाद रणनीति तय करके आगे बढ़ें
गे।