खबर

Kejriwal के बयान ‘योगी को हटा देगी बीजेपी वाले’ पर मोदी का पलटवार बोले- अपनी बात को मुझसे ..?

by | May 17, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

सीएम योगी ने कहा कि आज सुबह समाजवादी पार्टी और दिल्ली में एक आम आदमी पार्टी है उनके अध्यक्षों की प्रेस वार्ता हो रही थी। अब नेता समाजवादी पार्टी कांग्रेस या आदमी पार्टी के हों इनको अब जनता सुनना नहीं चाह रही है इसलिए प्रेसवार्ता करके अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) ने गुरुवार को दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार में लौटी तो सीएम योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा। अब उनके इस दावे पर खुद सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है। फतेहपुर लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल के दावे का जवाब दिया और सपा प्रमुख समेत आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा।

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ योगी ने कहा कि दिल्ली के सीएम जब से जेल से वापस आए है वह ज्यादा ही सोच रहें हैं उन्हें अपने लिए डर लग रहा है इसलिए कुछ भी अनुमान लगा रहें और ऐसा बयान दे रहें हैं। इस पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि यह जेल जाने का साइड इफेक्ट है। अरविंद केजरीवाल की बुद्धि भी भ्रम में पड़ गई है। यह जेल जाने का एक रिएक्शन है। कभी कभी क्या होता है जब व्यक्ति जेल में जाता है तब उसकी बुद्धि भी पलट जाती है ऐसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल के साथ हुआ है। उनकी बुद्धि भ्रम में पड़ गई है।

ये भी देखें : Afzal Ansari vs Nusrat Ansari : रणनीति या राजनीती, क्या है अंसारी परिवार की चुनावी कहानी | Election

सीएम योगी ने कहा कि वह जेल क्या गए जेल में जाकर उनको ये लगता है अब जेल के बाहर कभी नहीं आना है। उनको मुख्यमंत्री पद का ऐसा लालच हो गया है कि वो अपनी बात को मेरे साथ जोड़ रहे हैं। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि आपके जेल जाने का अनुभव दिल्ली वालों के लिए बड़ा सुखद है क्योंकि आपने हाथ में झाडू तो लिया लेकिन अन्ना हजारे के सपने पर पानी फेरने का काम जरूर कर दिया। अन्ना हजारे ने जिस कांग्रेस के भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आंदोलन किया था। उसी कांग्रेस को अपने गले का हार बना करके आप जो पाप कर रहे हैं अन्ना हजारे आपको कभी माफ नहीं कर सकते।

केजरीवाल के इस बयान पर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने परोक्ष रूप से जवाब दे दिया है। पीएम मोदी ने जौनपुर में कहा अगले पांच सालों में योगी और मोदी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर बदलने वाले हैं। पीएम मोदी का यह बयान सीएम केजरीवाली के हमले की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Rajasthan News : राजस्थान में हुआ एक बड़ा हादसा, हिंदुस्तान कॉपर खदान की टूटी लिफ्ट केबल, 8 को निकाला बाहर, 3 को जयपुर किया रेफर

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर