PCS Swati Gupta: उत्तर प्रदेश की PCS अफसर स्वाति गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। उनका एक फेसबुक लाइव वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो चाय की चुस्की लेते हुए मस्ती के मूड में दिख रही हैं। लेकिन इस मस्ती में उन्होंने एक ऐसा टास्क दे डाला, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
मिलने के लिए करना होगा ये काम
लाइव में स्वाति गुप्ता ने कहा कि “जो भी मुझसे मिलना चाहता है, वो पहले 30 दिन तक मेरी पोस्ट शेयर करे।” सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि “जिसे मुझसे मिलना है, वो मेरे फेसबुक टॉप फैन में आ जाए, फिर मैं खुद ही उसे इनवाइट करूंगी।”
इतना सुनते ही उनके फॉलोअर्स की संख्या और कमेंट्स तेजी से बढ़ने लगे। लोग तरह-तरह के सवाल करने लगे, तो कुछ ने कहा कि हम टास्क पूरा करेंगे।
फॉलोअर्स की भीड़
स्वाति गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
- फेसबुक पर उनके करीब 28,000 फॉलोअर्स हैं।
- इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
सुंदरता का राज पूछा तो मिला दिलचस्प जवाब
लाइव के दौरान एक फैन ने पूछा कि “मैम आपकी सुंदरता का राज क्या है?” इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया — “मेरे पापा बहुत हैंडसम हैं, उसी का असर है मुझ पर।” उनका ये जवाब भी लोगों को काफी पसंद आया।
कौन हैं स्वाति गुप्ता?
मेरठ की रहने वाली यह प्रतिभाशाली महिला एक शिक्षक के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 2017 में UPSC की मेन्स परीक्षा सफलतापूर्वक पास की, लेकिन इंटरव्यू में चयन नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी और 2018 में UP PCS परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वर्तमान में वे पंचायती राज विभाग में तैनात हैं, जहां उनकी जिम्मेदारी पंचायतों के बजट, खर्च और निर्माण कार्यों की निगरानी करना है। अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए, वे ग्रामीण विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं।
सोशल मीडिया की स्टार
अब जबकि अफसरों को आमतौर पर संजीदा और दूरी बनाए रखने वाला माना जाता है, स्वाति गुप्ता का ये सोशल मीडिया अवतार लोगों को काफी अलग और रोचक लगा। कुछ लोग इसे आत्मविश्वास और खुलेपन का संकेत मान रहे हैं, तो कुछ इसे अफसरशाही की मर्यादाओं से बाहर बता रहे हैं।
जो भी हो — स्वाति गुप्ता फिलहाल सोशल मीडिया पर हिट हैं, और लोग अब टॉप फैन बनने की होड़ में लग चुके हैं!
ये भी देखें: क्या राहुल गांधी का बयान सही था? शहजाद पूनावाला का पलटवार