Pilibhit News : पीलीभीत से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें खालिस्तानी आतंकियों की गतिविधियों से जिले में सनसनी फैल गई है। हाल ही में हुए एनकाउंटर में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के साथी अब भी पीलीभीत में छिपे हुए हैं। उनकी संख्या तीन बताई जा रही है।
बाइक पर सवार थे तीनों लोग
सूत्रों के मुताबिक एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के तीन अन्य साथियों ने एक व्यक्ति से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में हुई। लूट की शिकायत न्यूरिया थाना क्षेत्र के निवासी गुरनाम सिंह ने दर्ज कराई है।
गुरनाम सिंह ने बताया कि तीनों लोग बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और रास्ते में उन्हें तमंचे के बल पर रोका। लूट के दौरान उन्होंने कहा, “हमारे तीन साथी मारे गए हैं, बाकी बिछड़ गए हैं। हमें उन्हें ढूंढना है, इसलिए मोबाइल की जरूरत है।”
लूटपाट के दौरान आतंकियों ने गुरनाम सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे सिर्फ मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे और उसे फेंक देंगे। पीड़ित को किसी नुकसान की धमकी नहीं दी गई।
जिले में बढ़ाई गई सतर्कता
इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। (Pilibhit News) पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं और फरार आतंकियों की तलाश में जुट गई हैं।
पिछले दिनों हुआ था एनकाउंटर
कुछ दिनों पहले, पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने मिलकर पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) और जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई थी। ये सभी गुरदासपुर, पंजाब के रहने वाले थे।
इन आतंकियों ने गुरदासपुर में पुलिस चौकियों पर हमले किए थे और तभी से पुलिस और खुफिया एजेंसियां उनकी तलाश में थीं।
खतरा बरकरार
मारे गए आतंकियों के साथियों की गतिविधियां सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनी हुई हैं। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
पीलीभीत में इस घटना ने एक बार फिर से खालिस्तानी आतंकवाद के खतरे को उजागर कर दिया है, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।