राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Pilot Sudhir Yadav News : पायलट सुधीर कुमार यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, पत्नी ने कही ये बात

by | Jan 8, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Pilot Sudhir Yadav News : गुजरात के पोरबंदर में रविवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए इंडियन कोस्टगार्ड पायलट सुधीर कुमार यादव का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके घर श्यामनगर, रामपुरम पहुंचा। जैसे ही उनका शव घर के आंगन में पहुंचा, वहां उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू थे। इस दौरान उनकी पत्नी, जज आवृत्ति नैथानी ने एक पत्र पार्थिव शरीर के पास रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्र में उन्होंने लिखा, “प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना, अगर कोई फॉल्ट हो गया हो तो माफ कर देना। वी प्राउड ऑफ यू सुधीर।” यह गहरी भावनाएं और अनूठा विश्वास, प्रेम और समर्पण देखकर उपस्थित सभी लोग स्तब्ध हो गए।

यह हादसा रविवार को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था, जहां कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस दुर्घटना में सुधीर कुमार यादव (30) समेत तीन जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार दोपहर को सुधीर का पार्थिव शरीर सहकर्मियों द्वारा एंबुलेंस में लाया गया और दोपहर 1:40 बजे उनके घर श्यामनगर में पहुंचा। यहां उनके अंतिम दर्शन के लिए महिलाएं घर की छतों पर घंटों तक खड़ी रहीं, जबकि आसपास की गलियों में भी भारी भीड़ थी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह और अन्य कई नेताओं और अधिकारियों ने सुधीर को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद पार्थिव शरीर को सेवन एयरफोर्स हॉस्पिटल में मोर्चरी में रखा गया, और बुधवार सुबह इसे कानपुर देहात के पैतृक गांव शिवली हरकिशनपुर ले जाया जाएगा। वहां पर अंतिम दर्शन के बाद बिठूर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान सुधीर के ससुराल वाले, जो दिल्ली से आए थे, ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सुधीर के पार्थिव शरीर को लेकर पोरबंदर कोस्टगार्ड यूनिट से वरुण, भुवेश भारद्वाज, कोमल सिंह, ललित के प्रसाद और ए श्रीवास्तव कानपुर पहुंचे। इस अवसर पर सुधीर की पत्नी आवृत्ति ने अपने पति के अच्छे व्यवहार और ड्यूटी के प्रति निष्ठा की कई बातें साझा की। उन्होंने कहा, “मुझे उन पर गर्व है। उन्होंने जो जीवन में चुना, वही उन्हें मिला। उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और देश के लिए बलिदान हुए।” उन्होंने यह भी कहा कि सुधीर हमेशा परिवार का ध्यान रखते थे और उनकी यादें हमेशा जिन्दा रहेंगी।

सुधीर के पार्थिव शरीर को पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लखनऊ से कानपुर तक सुरक्षित पहुंचाया। गुजरात से विशेष विमान से पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां से लखनऊ पुलिस ने उन्नाव सीमा तक उसे लाया। उन्नाव पुलिस ने इसे कानपुर सीमा तक भेजा और फिर कानपुर पुलिस ने इसे रामादेवी होते हुए घर पहुंचाया।

इस दौरान, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सुधीर की पत्नी आवृत्ति को गले से लगा लिया और परिवार के अन्य लोगों ने इस अवसर पर सुधीर की स्मृति में गांव में कोई गेट या स्मारक बनाने की मांग की। राज्यमंत्री ने इस पर एसडीएम से बात की और कहा कि बुधवार सुबह तक इस संबंध में पूरी व्यवस्था कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सुधीर की पत्नी से भी कहा कि वह वहां मौजूद रहेंगी।

ये भी पढ़ें : Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी, कई इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना

ये भी देखें : CM Atishi का BJP पर आरोप, “चुनाव की घोषणा होते ही मुझे सीएम आवास से निकाल कर बाहर फेंक दिया”


अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर