Prayagraj News : प्रयागराज पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से जुड़ी अहम जानकारी शमशाद नाम के एक सहयोगी के जरिए हासिल की है, जिसे तीन दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान शमशाद ने शाइस्ता परवीन के बारे में कई जानकारियां बताईं, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी।
शाइस्ता परवीन लंबे समय से फरार चल रही थी। उसे उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया था और तब से वह गिरफ्तारी से बच रही थी। पूछताछ के दौरान शमशाद ने कबूल किया कि कुछ महीने पहले दिल्ली के पास उसकी शाइस्ता से मुलाकात हुई थी। अतीक अहमद के सहयोगी उसे उससे मिलवाने ले गए थे।
गौरतलब है कि इस मुलाकात की व्यवस्था करने वाले सभी सहयोगी फिलहाल जेल में हैं, लेकिन शमशाद ने अब उनके नाम पुलिस को बता दिए हैं। कुछ सीसीटीवी फुटेज में शमशाद को शाइस्ता के साथ भी देखा गया है। इसके अलावा, उसने अशरफ की पत्नी ज़ैनब और उसकी बहन आयशा नूरी के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
तीनों ‘लेडी डॉन’ की तलाश तेज़
इन नई जानकारियों के आधार पर, पुलिस ने तीनों महिलाओं की तलाश तेज़ कर दी है, (Prayagraj News) जिन्हें ‘लेडी डॉन’ करार दिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि तीनों महिलाएं अभी भी एक-दूसरे के संपर्क में हैं। अब तलाशी अभियान को कुछ खास जगहों तक बढ़ा दिया गया है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के आसपास के इलाकों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
शाइस्ता परवीन पर फिलहाल 50,000 रुपये का इनाम है, जबकि ज़ैनब और आयशा पर 25,000 रुपये का इनाम है। तीनों महिलाओं को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया था। उमेश पाल की पिछले साल फरवरी में हत्या कर दी गई थी और अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था।
ये भी पढ़ें : CM Yogi : सीएम ने बाबा कीनाराम के दलित और वंचितों के सशक्तिकरण को किया सम्मानित