Prayagraj : उत्तर प्रदेश के भदोही के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक और अंडरवर्ल्ड डॉन विजय मिश्रा को प्रयागराज में उनकी 23 करोड़ की अचल संपत्ति पर प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. भदोही जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त कर ली है. कार्रवाई की सूचना साइट पर चस्पा कर दी गई है।
बाहुबली विजय मिश्रा पर नकेल
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए, प्रयागराज पुलिस ने कहा, “पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने अपनी बेटी सीमा मिश्रा और रिश्तेदार नतिन के नाम पर फूलपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लालापुर में चार बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन की अनुमानित कीमत से 23 करोड़ अधिक है। इस जमीन की जब्ती भदोही डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। भदोही पुलिस ने मौके पर संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए जब्ती की त्वरित कार्रवाई की।
ये भी देखे : Bihar News: सनकी आशिक का प्यार ले डूबा सारा परिवार | Dainik Hint| Latest News
23 करोड़ की संपत्ति जब्त
पुलिस ने खुलासा किया कि विजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत कुख्यात माफिया और गिरोह के नेता के रूप में चिह्नित किया गया है। उन पर हत्या, डकैती, अपहरण, बलात्कार और दंगा समेत 83 आरोप हैं। उसने अपने आर्थिक और अन्यायपूर्ण लाभ के लिए आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अर्जित अवैध धन को वैध बनाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर यह संपत्ति अर्जित की।
24 करोड़ की संपत्ति पहले हो चुकी है जब्त
गौरतलब है कि इससे पहले विजय मिश्रा की 24 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. चार बार के विधायक विजय मिश्रा इस समय आगरा में कैद हैं। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक विजय मिश्रा पर कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं. अपने एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की कंपनी और पूरी संपत्ति हड़पने सहित बलात्कार जैसे कई अन्य मामलों में वह पिछले ढाई साल से आगरा की जेल में बंद है.
ये भी पढ़े : Inspector Case : दस महीने पहले ही इंस्पेक्टर को मारने की साजिश रच चुकी थी पत्नी और साला