राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Rakesh Tikait : राकेश टिकैत को पुलिस ने रोका तो ट्रक में बैठकर की भागने की कोशिश, फिर भी पकडे गए किसान नेता

by | Dec 4, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Rakesh Tikait : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के आंदोलन के बीच पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ जिले के टप्पल में हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि टिकैत नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक्सप्रेसवे पर ही रोक दिया। 

राकेश टिकैत के साथ बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पुलिस को चकमा देने के लिए टिकैत ने एक ट्रक में बैठकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ट्रक से उतारकर हिरासत में ले लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। 

राकेश टिकैत ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “पुलिस किसानों को घरों में कैद रखने की कोशिश कर रही है। हमें अपने घरों से बाहर निकलने से रोका जा रहा है। अगर हमारी बात नहीं सुनी गई, तो हम लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा करेंगे।” टिकैत ने कहा कि इस तरह के कदम आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे, बल्कि इसे और तेज करेंगे। 

इससे पहले, मंगलवार को भाकियू ने नरेश टिकैत की अगुवाई में मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में मीटिंग की थी। इस बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन का संकल्प लिया गया। किसानों को आंदोलन में भाग लेने और सहयोग देने का आह्वान भी किया गया था। 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी हुई है। एक्सप्रेसवे और अन्य संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें : Sambhal News : Rahul Gandhi के संभल दौरे के बीच लखनऊ में आराधना मिश्रा को किया हाउस अरेस्ट, कांग्रेस नेताओं की बढ़ी सक्रियता

ये भी देखें : Sambhal violence पर Akhilesh Yadav ने BJP पर साधा निशाना, कहा – ‘खोदोगे तो देश का सौहार्द…’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर