खबर

रामजन्मभूमि की खुदाई मे मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, चंपत राय ने साझा की तस्वीरें

by | Sep 13, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर

‘श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में कुछ प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियां ऐर स्तंभ शामिल है’ बता दें कि चंपत राय ने इसकी कोई ज्यागदा जामकारी साझा नहीं की है।

रामलला की जन्म भूमि अयोध्या में काम तेजी से चल रहा है। राम लला मंदिर की खुदाई में मंदिर के अवशेष मिले है। बता दें कि इसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट चंपत लाय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक फोटो के द्वारा दी है। जिसमें सभी अवशेष इकट्ठा करके रखे गए है। बता दें कि चंपत रायत ज्यादातर मंदिर निर्माण से जुड़ी फोजोज साझा करते है। फिलहाल, राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य करीब पूरा हो गया है।

अवशेष में शामिल है मूर्तियां और स्तंभ

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लिखा है कि ‘श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में कुछ प्राचीन मंदिर के अवशेष। इसमें अनेकों मूर्तियां ऐर स्तंभ शामिल है’ बता दें कि चंपत राय ने इसकी कोई ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि भागवान श्री राम मंदिर का निर्माण  के दौरान किस जगह पर हुई में यह प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले है।

यह भी पढ़े :- https://dainikhint.in/755/police-reached-in-laws-house-before-mukhtar-reached-the-court-will-tighten-the-noose-on-3-absconding-henchmen/

प्राचिन मंदिर के अवशेष म्यूजियम में रखे जाएंगे

अनुमान यह लगाया जा रहा है कि राम लला के मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई के दौरान मूर्तियों और प्राचिन मंदिर के अवशोष मिले है। आपको बता दें कि इससे पहले जो इस तरह की खुदाई में मूर्तियां और मंदिर के अवशेष मिले थे। अब ऐसा बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के अंदर एख म्यूजियम का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें खुदाई की दौरान जो भी मूर्तियों और मंदिरों मिले है वह म्यूजियम में अवशेषों को श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए रखे जाएगे।

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर