Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी नगर में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सुबह करीब 10 बजे मूसलाधार बारिश के बीच ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिसकर्मी की बाइक फिसलकर गहरे नाले में जा गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और नगर पालिका की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।
लगातार बारिश और खुला नाला बना मौत का कारण
जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल रजनीश कुमार, जो कि चंदौसी में चल रहे गणेश चौथ मेले में मुंशी की ड्यूटी पर तैनात थे, आज सुबह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। बारिश इतनी तेज थी कि सड़कें पूरी तरह पानी से भर चुकी थीं। रजनीश को अंदाजा नहीं था कि सड़क किनारे ही एक करीब 25 मीटर गहरा और लंबा नाला है, जो पानी में पूरी तरह छिप गया था।
जैसे ही उनकी बाइक वहां से गुज़री, वह फिसलकर सीधे उस नाले में जा गिरी। रजनीश नाले में डूब गए और निकल नहीं सके। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
सीओ खुद मौके पर पहुंचे, परिवार में मचा कोहराम
मृतक कांस्टेबल रजनीश कुमार, सीओ अनुज चौधरी के अधीनस्थ थे। जैसे ही खबर मिली, सीओ खुद मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति को संभालने में जुट गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद परिवार और पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
चार साल की बच्ची की भी गई जान
इसी बारिश के दौरान एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। रायसत्ती इलाके में चार साल की मासूम बच्ची अर्चना भी पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा भी जलभराव और खुली जल निकासी की वजह से हुआ।
नगर पालिका पर उठे सवाल
इन दोनों हादसों के बाद नगर पालिका की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा है। ना तो नालों को ढंका गया था और ना ही बारिश के वक्त कोई चेतावनी या सुरक्षा इंतजाम थे। लोगों का कहना है कि अगर पहले से उचित व्यवस्था होती, तो ये हादसे टाले जा सकते थे।
एसपी ने क्या कहा?
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि, “कांस्टेबल रजनीश कुमार मेला ड्यूटी में मुंशी के तौर पर तैनात थे। यह घटना बेहद दुखद है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।”
ये भी देखें: Mayawati On Akash Anand: आकाश आनंद को नई कमान!, क्या अब बिहार चुनाव में मचेगा घमासान?