राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Shamli Road Accident: शामली में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार कैंटर में घुसी, चार युवकों की मौके पर मौत

by | Nov 8, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Shamli Road Accident: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पानीपत–खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। स्विफ्ट कार (नंबर HR-19K-8004) चरखी दादरी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चारों युवक मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और सभी युवक अंदर ही फंस गए। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग नींद से जागकर मौके पर दौड़ पड़े।

पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला। हादसे में कार पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गई थी। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी संतोष कुमार सिंह और बाबरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि कैंटर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार चरखी दादरी की निकली है और उसमें सवार चारों युवक मुजफ्फरनगर की दिशा में जा रहे थे। पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतलें भी मिली हैं। इससे शक जताया जा रहा है कि हादसे के समय युवक नशे में थे। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है। शवों की पहचान के लिए आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है।

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। सुबह तक पुलिस ने रेस्क्यू कर सड़क को खाली कराया और ट्रैफिक फिर से चालू किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फ्लाईओवर के पास अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन सड़क पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं।

एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया “पहली नजर में लग रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हुआ। कार से शराब की बोतलें मिली हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दी गई है।” हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए, जहां का माहौल गम और आंसुओं से भरा हुआ था।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों की याद दिलाता है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, नीतीश सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बदलेगा बिहार का भविष्य

ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर