Siddharth Nagar : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। आपको बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले में कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा कस्बे में मंगलवार को गोदाम में रखे गैस सिलेंडर दगने के पश्चात पटाखे के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते उस आग ने भयानक रूप ले लिया।
ये भी देखे : Kanpur Viral: कानपुर में रेप पीड़िता के साथ पुलिस ने किया ऐसा कारनामा, सुनकर आप होंगे हैरान!
सुचना मिलते ही अग्निशमन विभाग वहा पहुंच गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार की। जिसके पश्चात आग कम होने पर दो लोगों के शव को बाहर निकला गया। जिनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। भयानक आग लगने कमी वजह से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे लोगों को इलाज कराने के लिए माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़वा में भीषण आग लगने के कारण दो लाेगों की मौत हो गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक आग लगे दो घंटे से ज्यादा वक़्त हो चूका है , अभी भी आग धधक रही है साथ ही कई दुकानों के सामान भी जल गए हैं। वही पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि अलीगढ़वा में आग लगने की वजह से दो लाेगों की मौत हो गई है। आग को बुझाने का प्रयास जारी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।