राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Unnao News : उन्नाव जिला जेल में आस्था का अनोखा दृश्य, संगम के जल से कैदियों ने किया स्नान

by | Feb 18, 2025 | अपना यूपी, प्रयागराज, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Unnao News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की जिला जेल में हाल ही में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां जेल में बंद कैदियों ने संगम के पवित्र जल से स्नान किया और इसका उत्साह भी देखने लायक था। यह आयोजन जेल प्रशासन की विशेष पहल पर हुआ और इस दौरान कैदी पूरी आस्था के साथ ‘हर हर गंगे’ का उद्घोष करते हुए स्नान करने पहुंचे।

जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह की पहल पर प्रयागराज से संगम का जल मंगवाया गया। इस जल को एक बड़े कुंड में भरकर उसमें गंगा जल मिलाया गया। इसके अलावा कुंड में गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां भी डाली गईं, जिससे वातावरण में एक आध्यात्मिक और पवित्र माहौल बन गया। जेल के चारों ओर फूलों के गमले रखे गए थे, जो आयोजन को और भी खास बना रहे थे।

कैदियों ने इस पवित्र स्नान का पूरी आस्था के साथ आनंद लिया। ‘हर हर गंगे’ का उद्घोष करते हुए एक-एक करके कैदी कुंड में स्नान करने पहुंचे। कुछ कैदी तो सूर्य भगवान को जल चढ़ाते हुए भी नजर आए, जो उनके धार्मिक उत्साह को दर्शाता था। इस दौरान जेल प्रशासन ने कैदियों पर पुष्प वर्षा की, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया।

यह भव्य आयोजन कारागार मंत्री और महानिदेशक की अनुमति से आयोजित किया गया था। (Unnao News) जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह और जेलर अरुण कुमार मिश्रा की देखरेख में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। आयोजन के बाद कैदियों ने जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया।

इसी समय प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों लोग पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। लोग हवाई जहाज, रेल, सड़क और जल मार्ग से प्रयागराज पहुंचकर संगम के जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करना चाहते हैं। अब तक पचास करोड़ से अधिक लोग इस पवित्र स्नान में भाग ले चुके हैं, और यह रेला अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा। महाकुंभ में हर वर्ग के लोग – चाहे वह बच्चा हो, बूढ़ा हो, महिला हो, पुरुष हो, या फिर किन्नर – सभी संगम के जल में स्नान करके पुण्य कमाने की इच्छा रखते हैं।

ये भी पढ़ें :  UP Budget Session 2025 : यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार!

ये भी देखें : Maharashtra Government ने ‘Love Jihad’ के लिए बनाई कमेटी तो आगबबूला हुए Abu Azmi

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर