खबर

UP Crime: अतीक अहमद की मौत के बाद गुर्गों ने माफिया का फैलाया खौफ, किसान को जान से मारने की दी धमकी

by | Oct 27, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, प्रयागराज, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

इस दुनिया में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) तो नहीं रहा। परन्तु लगातार अतीक के गुर्गे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दें रहे है। इन घटनाओं के जरिये अपना खौफ फैला रहे हैं। प्रयागराज (Prayagraj) से एक खबर सामने आई है। आपको बता दें कि गुरुवार को अतीक के गुर्गों ने जमीनी विवाद में फायरिंग करके दहशत फैलाई। सुचना के मुताबिक अकरम नाम का किसान अपने खेत में काम कर रहा था। अतीक के गुर्गे उसी समय वहां आ धमके और पिस्टल तानकर किसान को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को इस इतना की जानकारी मिलते ही वह इस मामले की जांच में जुट गई है।

घोड़े पर सवार होकर पहुंचे बदमाश

आपको बता दें कि गंगा के कछार में अतीक के गुर्गों ने एक जमीन के विवाद को लेकर पथराव एवं फायरिंग कर सनसनी फैला दी। इसके आलावा बाइक पर पत्थरबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वही सोशल मीडिया पर घोड़े से पहुंचे हमलावरों की फोटो वायरल हो गई है। हालांकि पूरामुफ्ती पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। इस मामले की जांच के पश्चात कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :-Rahul Gandhi on Atiq Ahmed: राहुल गाँधी ने अतीक अहमद की हत्या पर कर दिया बड़ा खुलासा ! | Congress |

आरोपी मांग रहा था दो बीघा जमीन

अकरम का मरियाडीह के कछार क्षेत्र में कई बीघा का खेत है। गुरुवार को अकरम अपने दामाद इकरार एवं छोटे भाई जुनैद के साथ खेत पर था। आबिद प्रधान एवं अन्य लोग उसी वक़्त वहां पहुंचे और अकरम के छोटे भाई जुनैद पर पिस्टल तानकर धमकाया कि खेत पर अगर आना चाहते हो तो दो बीघा जमीन उनके नाम पर करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़े :-UP : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का किया आयोजन, सपा और BJP को बड़ी टक्कर देने की तैयारी

बता दें कि जब इन लोगों ने भागने की कोशिश की तब जावेद एवं आबिद ने फायरिंग शुरू कर दी। पूरामुफ्ती पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई परन्तु तब तक आरोपित भाग निकले थे। जिसके बाद पुलिस ने वहां से हथियार बरामद किए। मरियाडीह के प्रधान हिस्ट्रीशीटर आबिद, लल्लू, मो. शादान, मो. अन जावेद, मो. आलम एवं जीशान समेत कई अज्ञात के खिलाफ पीड़ित ने शिकायत दी है। पूरामुफ्ती टीआई अजीत सिंह ने बताया है कि मरियाडीह के प्रधान आबिद के साथ कई लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर