UP Monsoon Session : यूपी की विधानसभा में चीख-चीख कर समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव ने सीएम योगी के सामने कहा कि मेरी जान को खतरा है और साथ ही मेरे परिवार की हत्या कराई जा सकती है। प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से सपा विधायक है। सदन में उन्होंने आगे बताया कि मेरे पति के साथ 3 लोग की हत्या हुई। मेरे पति भी विधायक थे। दिनदहाड़े उनपर AK 47 चलाने वालों को बरी किया गया। हमारी भी कल हत्या हो सकती है।
भाजपा के पूर्व विधायक के बरी पर उठे सवाल
उदय भान करवरिया भाजपा के पूर्व विधायक की हाल में ही जेल से बरी हुई है। इस बरी पर सवाल उठ रहे है। विजमा यादव के पति जवाहर यादव की हत्याकांड में उदय भान करवरिया में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। बता दें कि इसी कारण से सपा विधायक विजमा यादव ने विधानसभा में उदय भान करवरिया की रिहाई को लेकर अपनी बात रखी। उनेहोंने आगे सीएम योगी के सामने अपनी बात कही, मेरे मेरे पति की प्रयागराज में हत्या हुए उनके साथ तीन लोगों की और हत्या की गई। प्रयागराज में पहली बार AK 47 चली कोर्ट से मुझे ।18 साल बाद न्याय मिला और उन अपराधियों को सजा मिली।
ये भी देखें : UP Crime News : घुसपैठियों का सुरक्षित ठिकाना बना ये जिला | Breaking News | Up News |
सपा विधायक ने सीएम योगी से लगाई गुहार
उन्होंने आगे कहा कि, ‘इस सरकार ने मेरे पति के अपराधियों को अच्छे आचरण पर बरी कर दिया है। ऐसे हत्यारों को छोड़ा जा रहा है ऐसे में कल को मेरी और मेरे परिवार की हत्या की जा सकती है। मैं आपसे गुहार लगा रही हूं कि हमारी सुरक्षा अब आपके हाथ में है। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री से हमें न्याय मिलेगा।