UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें सात लोगों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक परिवार बिहार में हुई शादी के बाद बिजनौर लौट रहा था। मृतकों में दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के चार अन्य सदस्य शामिल हैं। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
हादसा बिजनौर (UP News) के एक व्यस्त मार्ग पर हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सामने से आ रहे एक टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल भेजा।