UP News : उत्तर प्रदेश (UP) में लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिली हार के बाद से राजनीति खत्म होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। यूपी में अभी भी चुनावी माहौल बना हुआ है। आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी लगातार चल रहे हैं। एक तरफ NDA गठबधंन अपना दल और निषाद पार्टी ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षित सीटों पर ST-SC और OBC की भर्तियां नहीं हो रही हैं। इसके साथ ही यह भी आरोप है कि आरक्षित सीटों को अनारक्षित करके और वहां नौकरी दी जा रही हैं।
सपा और कांग्रेस के सांसद ने सीएम योगी की तारीफ
यह सवाल उठना उचित है कि कई साल बाद अचानक इन सहयोगी दलों का जमीर जाग गया है या जानबूझकर किसी रणनीति के तहत सवाल उठाएं जा रहे हैं। ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धुर विरोधी अचानक उनकी तारीफ करनी शुरू कर दिए हैं। यूपी में सपा के सांसद अफजाल अंसारी और कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने सीएम योगी की तारीफ में जो बातें की हैं उससे जनता में कई तरह के संदेश जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती का झांसा, फिर नाबालिग के साथ जो हुआ उसे जान उड़ जाएंगे होश
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के पहले ये बात फैलाने की कोशिश की गई कि शायद बहुत जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री पद लेकर उन्हें केंद्र में स्थापित किया जाएगा। विशेषकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो खुलकर बयान भी दिया था कि अगर भाजपा बड़े अंतर से जीतती है तो सीएम पद से हटा दिया जायेगा। हालांकि चुनाव परिणाम इतने खराब हो गए कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष किसी को भी यूपी में भाजपा के इस हार का अंदाजा नहीं था।
योगी सरकार की तारीफ करने वाले 2 ऐसे शख्स आए सामने
चुनाव परिणामों के बाद योगी सरकार की तारीफ करने वाले 2 ऐसे शख्स सामने आ रहे है। जिनके बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कभी सोचा नहीं होगा कि इन लोगों के मुंह से कभी उनको तारीफ सुनने को मिलेगी। बता दें कि पहला नाम है गाजीपुर से नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी का और दूसरा नाम है सहारनपुर के नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद का दोनों नेता इंडिया गठबंधन में शामिल सबसे महत्वपूर्ण दलों सपा और कांग्रेस के सांसद हैं।


