राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP Politics News : बसपा प्रमुख मायावती ने वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सागर को पार्टी से किया बाहर, जानिए क्या है वजह

by | Dec 6, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

UP Politics News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने अपने वरिष्ठ नेता और रामपुर के पांच बार जिला अध्यक्ष रह चुके सुरेंद्र सागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सुरेंद्र सागर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है। इस फैसले ने पार्टी के अंदर और बाहर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। 

दरअसल, सुरेंद्र सागर ने हाल ही में अपने बेटे अंकुर की शादी समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी से करवाई। त्रिभुवन दत्त पहले बसपा के सांसद और विधायक रह चुके हैं, लेकिन अब वह सपा के विधायक हैं। बसपा नेतृत्व को यह रिश्ता रास नहीं आया और इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सख्त कार्रवाई की गई। 

सुरेंद्र सागर ने इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक पारिवारिक निर्णय था और इसे राजनीतिक रूप देना उचित नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इसमें कोई अनुशासनहीनता नहीं हुई है। 

सुरेंद्र सागर के निष्कासन के साथ-साथ रामपुर के जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर को भी उनके पद से हटा दिया गया है। यह फैसला मायावती के संगठन में अनुशासन बनाए रखने के कड़े रुख को दर्शाता है। प्रमोद सागर का हटाया जाना रामपुर में पार्टी की रणनीति में बदलाव की ओर इशारा करता है। 

यह पहली बार नहीं है जब मायावती (Mayawati) ने अपने नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए हों। नवंबर में भी पूर्व मंडल प्रधान प्रभारी प्रशांत गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने मुनकाद अली के बेटे की शादी में शिरकत की थी, जिनकी बेटी सपा नेता कादिर राणा की बहू हैं। 

बसपा हमेशा से समाजवादी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार के मेलजोल को अनुशासनहीनता मानती आई है। मायावती का मानना है कि सपा के साथ किसी भी तरह का जुड़ाव बसपा की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है। 

मायावती ने बार-बार यह साफ किया है कि पार्टी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी। सुरेंद्र सागर और प्रमोद सागर के निष्कासन के बाद बसपा ने यह संदेश दिया है कि पार्टी संगठन और छवि को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। 

ये भी पढ़ें : Pilibhit Road Accident News : पीलीभीत में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, हादसे में परिवार के 6 सदस्य की मौत, 5 घायल

ये भी देखें : Moradabad में सामूहिक विवाह के आयोजन की तैयारियां तेज, 5 हजार से ज्यादा के घरों को बसाएगी Yogi सरकार

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर