खबर

UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बैठकों का दौर हुआ शुरू, इसी दौरान भूपेंद्र चौधरी ने अखिलश पर कसा तंज

by | Oct 24, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में अब अधिक वक़्त नहीं रह गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिसे देखते हुए सियासी बिसात बिछाना आरम्भ कर दिया है। आपको बता दें कि बीजेपी नेताओं ने बैठकों का दौर शुरु कर दिया है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में इसी कड़ी में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की।

बता दें कि मिशन शक्ति के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए और उन्होंने हस्ताक्षर किए। बीजेपी कार्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़े :-Dussehra 2023: विजयदशमी के पर्व पर CM योगी समेत अन्य नेताओं ने भी देशवासियों को दी शुभकामनाएं

अखिलेश यादव के होर्डिंग पर भी साधा निशाना

उन्होंने इस दौरान लखनऊ में लगे अखिलेश यादव के होर्डिंग, जिस पर भावी प्रधानमंत्री लिखा है, उस पर निशाना साधते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में सभी सीट जीत रही थी। वही 6 महीने पहले ही अखिलेश मुख्यमंत्री बन गए थे और 6 महीने पहले ही अभी प्रधानमंत्री बन रहे है।
सपने देखने का अधिकार तो सबको होता है।

भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि एनडीए का हिस्सा कौन बनेगा, कौन नहीं, केंद्रीय पार्टियों को ये निर्णय लेना है। बता दें कि आजम खान से अपने एनकाउंटर का डर सताने के मामले में उनका कहना है कि वह क्या सोचते हैं यह नहीं पता, परन्तु वह कानून की निगरानी में है एवं उन्हें सरकार सुरक्षा दे रही है।

ये भी पढ़े :-Azam Khan Case: आजम को सताया एनकाउंटर का डर, राज्य में एक बार फिर राजनीति गरमाई !

इंडिया एलायंस पर साधा निशाना

आपको बता दें कि इस दौरान विपक्षी गठबंधन पर भी उन्होंने निशाना साधा है। इंडिया एलायंस पर निशाना साधते हुए उनका कहना है कि ये बेमेल गठबंधन है, राजनीति एवं चुनावी गठबंधन है और अपने हितों के लिए ये गठबंधन किया गया है। ये जनता है, सब जानती है। वही बीजेपी का गठबंधन जनता के साथ है एवं जनता का गठबंधन मोदी जी और योगी जी के साथ है, साथ ही उनका मानना है कि कुछ भी ये कर ले, जनता हमारे साथ है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर