खबर

UP Weather News : यूपी के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

by | Aug 1, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

UP Weather News : उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई को मुसलाधार बारिश हुए जिसके बाद से यूपी की सड़कों और गलियों में पानी भर गया। बता दें कि बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच मौसम विभाग की ओर से ताजा खबरें आई है। IMD के मुताबिक, मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है। साथ ही मौसम विभाग ने आज यानी 1 अगस्त (गुरुवार) को सूबे के सभी 75 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें Lucknow News : बारिश में मनचलों के हौसलों पर पुलिस ने लगाई रोक, जानिए हुडदंगबाजों का क्या हुआ हश्र

IMD के अनुसार कानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फतेहपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज शाहजहांपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, , सोनभद्र में भारी बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है इनके अलावा, कई शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

ये भी देखें : Breaking News : विधानसभा परिसर में भरा पानी लखनऊ में बारिश से लोग बेहाल! | Vidhan Sabha | |News |

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है जो कि लखनऊ, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,  आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर , संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट,  प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, श्रावस्ती, बहराइच, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर और उन्नाव में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर