UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम कुछ दिनों से सुहाना कर दिया है। हल्की-फुल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने खुशनुमा मौसम बना हुआ है। यूपी में लोगों को कुछ हद तक गर्मी से छुटकारा मिला है। वहीं, IMD की ओर से एक अच्छी खबर आई है कि यूपी के लोगों का मॉनसून का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यूपी में हो रही बारिश को मॉनसून की शुरूआत के तौर पर देखा जा रहा है। प्रंचड गर्मी के बाद यूपी वालों के लिए राहत भरी खबर है। IMD ने अनुमान लगाते हुए बताया कि यूपी में मॉनसून 25 जून की रात में दस्तक दे सकता है।
30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
IMD के अनुसार, मॉनसून 25 जून को पूर्वी यूपी (UP) में एंट्री दे सकता है। मॉनसून के पूर्वी यूपी के जिले कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज से यूपी में दस्तक करेगा। मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही यूपी पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। IMD ने मानें तो मॉनसून के दौरान यूपी के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बदल छाए रहेंगे। इसी के साथ तापमान में भी गिरावट आएगी। असर गर्मी पर पड़ेगा और हीट वेव से यूपी के लोगों को मॉनसून का सीधा राहत मिलेगी।
25 जून से दे सकती है मॉनसून एंट्री
वही बता दें कि दूसरी तरफ IMD ने कुछ जिलों में हीट वेव (लू) को लेकर चेतावनी जारी की है। IMD ने बताया, मॉनसून के दस्तक देने से पहले यूपी के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी हो रही है। यूपी (UP) में मॉनसून 25 जून तक एंट्री दे सकता है। मॉनसून की शुरुआत पूर्वी यूपी से होगी। IMD ने आगे बताया, आने वाली 27 और 28 तारीख को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है।
IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
IMD ने 25 जून को यूपी (UP) के पूर्वी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले जिलों में गोरखपुर, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, मऊ, महाराजगंज, बलिया, सोनभद्र, संत कबीर नगर शामिल हैं।


