राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UPI Down : आज फिर डाउन हुई UPI सर्विस, Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर्स को हो रही हैं दिक्कत

by | Apr 12, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

UPI Down : अगर आप Google Pay, PhonePe, या Paytm जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह खबर अहम है। शनिवार को एक बार फिर यूपीआई (UPI) यूजर्स को सर्विस आउटेज का सामना करना पड़ा, जिससे करोड़ों लोगों को लेन-देन में परेशानी हुई।

डिजिटल पेमेंट से जुड़े इस आउटेज ने आम लोगों से लेकर छोटे दुकानदारों तक को प्रभावित किया। लोकल खरीदारी, ऑनलाइन बिल पेमेंट, और फंड ट्रांसफर जैसे रोजमर्रा के काम ठप पड़ गए। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और समस्याओं की शिकायतें दर्ज कीं।

डाउनडिटेक्टर नामक आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट ने भी UPI सर्विस में गड़बड़ी की पुष्टि की। वेबसाइट के अनुसार, शनिवार दोपहर 12 बजे से UPI में समस्याएं शुरू हो गईं। करीब 12:30 बजे तक 1800 से ज्यादा यूजर्स ने Google Pay, PhonePe, Paytm और एसबीआई जैसी सर्विसेज से जुड़े लेनदेन में दिक्कत की शिकायत की।

डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के अनुसार

  • करीब 66% यूजर्स ने बताया कि उन्हें डिजिटल पेमेंट करने में परेशानी आ रही है।
  • वहीं, लगभग 34% यूजर्स ने फंड ट्रांसफर न होने की शिकायत की।

NPCI की ओर से कोई बयान नहीं

फिलहाल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। इससे पहले भी UPI में तकनीकी समस्याएं सामने आती रही हैं।

इससे पहले भी हो चुका है आउटेज

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब UPI सेवाएं डाउन हुई हों। इससे पहले भी 26 मार्च को UPI में गड़बड़ी देखी गई थी, हालांकि उस समय NPCI ने कुछ ही घंटों में समस्या को सुलझा लिया था।

इस बार की समस्या कितनी गंभीर है और इसे कब तक ठीक किया जाएगा, इस पर अब सबकी निगाहें NPCI और संबंधित पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स पर टिकी हैं।

ये भी पढ़ें : Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हरिद्वार में गरमाया माहौल, मुस्लिम समाज का प्रदर्शन

ये भी देखें : Bihar Politics: पटना में राजद ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाए पोस्टर |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर