राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Varanasi : वाराणसी को मिला नए पुलिस आयुक्त, जानिए किन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

by | Mar 11, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, वाराणसी

Varanasi : पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को वाराणसी से हटा दिया गया है। मोहित अग्रवाल को वाराणसी (Varanasi) का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। कमिश्नर को हटाए जाने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के अगले ही दिन को देखते हुए। वाराणसी के प्रतिनिधियों की नाराजगी भी एक वजह बताई जा रही है। मुथा को अपर महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद पर नियुक्त किया गया है। एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक मोहित अग्रवाल अब वाराणसी के नये पुलिस आयुक्त होंगे। मोहित की जगह नीलाब्जा चौधरी को एटीएस में ट्रांसफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Politics News : CM योगी ने आजमगढ़ की जनता से कहा – हमारी सरकार ने डर लोगों के मन से निकाल बाहर किया

वर्तमान में नीलाब्जा राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर थे। पीएम मोदी का एक दिन पहले ही विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम तय था। जब विश्वनाथ मंदिर के पास से शिव बारात गुजर रही थी तो सुरक्षा बल सुरक्षा कड़ी करने का रिहर्सल कर रहे थे। इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। रिहर्सल के दौरान भारी भीड़ के बीच कई लोग घायल हो गए। इस दौरान लोगों ने व्यवस्थाओं पर गहरा असंतोष भी व्यक्त किया। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए और यह अखबारों में भी छाया रहा।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद मुथा को वाराणसी का पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया। वह वाराणसी में एसपी सिटी भी रहे। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल वाराणसी के तीसरे पुलिस कमिश्नर होंगे। मुथा से पहले ए सतीश गणेश यहां के पहले कमिश्नर बने थे। बरेली के मूल निवासी मोहित अग्रवाल 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 2004 में उन्नाव में और 2007 में कानपुर ग्रामीण में एसपी थे। एटीएस में नियुक्त होने से पहले मोहित अग्रवाल कानपुर रेंज में आईजी थे। कानपुर विकास डबिंग कांड के दौरान आरोपियों के साथ हुई पहली पुलिस मुठभेड़ में भी वह शामिल थे।

ये भी देखें : Mayawati News :लोकसभा चुनाव में BSP करेगी गठबंधन ? “बहनजी” ने शीशे की तरह कर दिया साफ | BSP | UP

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर