राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Aligarh News : बच्चों के साथ लापता हुई पत्नी, ताजमहल की वायरल वीडियो से पति शाकिर को लगा बड़ा झटका, जानिए पूरा मामला

by | Apr 20, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Aligarh News : अलीगढ़ निवासी शाकिर की जिंदगी उस वक्त तहस-नहस हो गई जब उसकी पत्नी अंजुम अचानक चार बच्चों के साथ घर से गायब हो गई। निकाह के बाद दोनों एक साथ खुशहाल जीवन बिता रहे थे और चार बच्चों के माता-पिता बन चुके थे। लेकिन बीते दिनों अचानक अंजुम के लापता हो जाने से शाकिर बुरी तरह परेशान हो गया। उसने तत्काल पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पत्नी-बच्चों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।

अब इस मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब एक व्हाट्सएप वीडियो ने शाकिर की जिंदगी में भूचाल ला दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और अचानक (Aligarh) शाकिर के मोबाइल पर भी आ गया। जैसे ही उसने वीडियो देखा, उसके होश उड़ गए। वीडियो में उसकी पत्नी अंजुम चारों बच्चों के साथ दिखाई दी, लेकिन हैरानी की बात यह थी कि वह किसी अन्य पुरुष के साथ थी।

वीडियो आगरा के मशहूर ताजमहल परिसर का बताया जा रहा है। जिसमें अंजुम और बच्चे साफ नजर आ रहे हैं। अंजुम के साथ दिखने वाला व्यक्ति शाकिर के लिए कोई अनजान नहीं था, बल्कि वह शख्स उसी के घर के पास स्थित एक दुकान में काम करता था। इससे शाकिर को गहरा झटका लगा।

मामला 15 अप्रैल का है, जब शाकिर एक निकाह समारोह में गया हुआ था। उस समय अंजुम और बच्चे घर पर थे। जब वह वापस लौटा तो घर में कोई नहीं था। तब से लेकर अब तक शाकिर लगातार अपनी पत्नी और बच्चों को खोज रहा था। लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद यह माना जा रहा है कि अंजुम और उस युवक के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों ने साथ भागने का फैसला कर लिया। अंजुम जाते समय अपने बच्चों को भी साथ ले गई।

इस सनसनीखेज मामले की जानकारी अलीगढ़ (Aligarh) पुलिस ने आगरा पुलिस को दे दी है। अब आगरा में भी दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अंजुम और उसके साथ नजर आने वाले युवक की तलाश की जा रही है और बच्चों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : Sambhal News : संभल में फिलिस्तीन के समर्थन में लगे पोस्टर, इजराइली प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की अपील

ये भी देखें : CM योगी ने गोरखपुर में नन्हे बच्चों के साथ शेयर किया क्यूट मूमेंट, कैमरे में हुआ कैद

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर