इस दुनिया में माफिया अतीक अहमद भले ही नहीं है, परन्तु अब भी उसके गुर्गों का आतंक कायम है। आपको बता दें कि माफिया के गुर्गे अब लोगों को धमकाने एवं उनकी जमीन पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र का ताजा मामला सामने आया है, वहा के व्यापारी को अपने परिजनों की हत्या का अब डर सता रहा है। वही अतीक के गुर्गों ने तीन दिन में पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। बरेली के टांडा नीम तले मोहल्ला के निवासी सगीर अहमद की अपनी पत्नी शबनम ने इस मामले की एसएसपी, एडीजी, आईजी, कमिश्नर,डीएम एवं डीजीपी से लिखित शिकायत की है।
ये भी पढ़े :-Public Opinion: गठबंधन की टूट पर आपस में भिड़ी जनता, अखिलेश के I.N.D.I.A से जाने पर नहीं पड़ेगा फर्क
डरा सहमा हुआ है परिवार
पुलिस को शबनम ने बताया है कि उसकी संपत्ति हड़पने एवं उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी माफिया अतीक अहमद के गुर्गों की तरफ से
मिली है। वही धमकी मिलने के बाद से ही पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। अब खौफ के साए में पूरा परिवार जी रहा है। इस वक्त सगीर अहमद अपने परिजनों के साथ ऐसे किसी स्थान पर छिपे हैं, जिससे उन्हें अतीक के गुर्गे ढूंढ न सके।
पुलिस को शबनम ने बताया
शबनम ने अपनी शिकायत में बताया है कि मेरी सम्पत्ति पर मोहम्मद जुनैद एवं मोहम्मद जुबैर की बुरी नजर है। ये लोग मेरी सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। साथ ही तीन दिन के अन्दर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। जिससे वे मेरी सम्पत्ति पर कब्जा कर सकें।
ये भी पढ़े :-Prayagraj: जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में धांधली को लेकर मचा बवाल, रोकी गई वोटिंग
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित परिवार का कहना है कि मेरी बरेली पुलिस प्रशासन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश है कि मेरे परिवार वालों को सुरक्षा दी जाए। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाए। बता दें कि शबनम के शिकायती पत्र में लिखा है कि अगर मेरे परिवार को जान माल की हानि हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, आरोपी एवं इनके परिजन की होगी। पुलिस इसकी गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच में जुट गई है।